दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची स्टार कास्ट, मानव ने कहा- इंसानियत का संदेश देगी फिल्म

एक्टर मानव सोहल अपकमिंग फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' (Film Main Raj Kapoor Ho Gaya) के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे. मानव सोहल ने कहा, मैं राज कपूर साहब का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. इस फिल्म में भी मैं उनके एक फैन की भूमिका निभा रहा हूं.

film Main Raj Kapoor Ho Gaya, Bollywood film
प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची स्टार कास्ट.

By

Published : Feb 5, 2023, 8:21 PM IST

फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची स्टार कास्ट.

जयपुर. फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' की स्टार कास्ट रविवार को प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची. राजधानी जयपुर में जवाहर सर्किल स्थित एक प्राइवेट होटल में फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर, अभिनेता, अभिनेत्री ने फिल्म के बारे में बताया. अभिनेता मानव सोहल ने कहा कि फिल्म की कहानी राज कपूर के एक फैन पर बनी है. उसकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव इस फिल्म में दिखाए गए हैं.

अभिनेता मानव सोहल ने कहा कि फिल्म में राज कपूर की फिलॉसफी को पर्दे पर पेश करने की कोशिश की गई है. यह फिल्म मोहब्बत, रिश्ते, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देती है. फिल्म में आम आदमी की जिंदगी की कहानी है. फिल्म लोगों के दिलों को छूने वाली है. अभिनेता ने बताया कि ज्यादातर फिल्मों में देखते हैं कि देश खतरे में है, हीरोइन खतरे में है. इसके बाद हीरो आकर देश को बचाता है और हीरोइन को बचाता है. फिल्मों में इस तरह की कहानियां हम बरसों से देखते आ रहे हैं. फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' इन सबसे अलग है.

पढ़ें:Sidhartha Kiara Wedding: बॉलीवुड स्टार कपल की शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचे करण जौहर और शाहिद कपूर

अभिनेता मानव सोहल ने सीरियल क्राइम पेट्रोल, महाराणा प्रताप, शक्तिमान जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी ने कहा कि इस फिल्म को दर्शक बहुत पसंद करेंगे. फिल्म की कहानी और गाने बहुत ही अच्छे हैं. मैंने फिल्म में लक्ष्मी का रोल अदा किया है. ज्यादातर फिल्मों से अलग लोगों की पसंद को देखते हुए आम आदमी की जिंदगी की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है.

पढ़ें:Sidharth Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में 'नो फोन पॉलिसी' का ऐलान

17 फरवरी को सिनोमाघरों में रिलीज होगी फिल्म: फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' को इंफोविजन एंटरटेनमेंट और मुंबई टॉकीज कंपनी के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म का निर्माण मुकेश शर्मा, अर्पित गर्ग और अरशद सिद्दीकी ने किया है. ये फिल्म 17 फरवरी 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details