मुंबई: 'प्रेम रतन धन पायो', 'रांझणा', 'नीरजा', 'आयशा' और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर को हाथ से बने कपड़ों के प्रति गहरा लगाव है. और वह ऐसी चीजें खरीदना पसंद करती हैं जो लोकल कारीगरों द्वारा बनाई गई हों, पुरानी हों और दोबारा बेची जाती हों. सोनम विश्व स्तर पर फैशन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फैशन आइकन के रूप में कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा भी लिया है.
फैशन और कपड़ों के संबंध में अपनी खरीदारी के बारे में बताते हुए, एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लंबे समय तक चलने वाले प्रोडक्ट रखना पसंद है. पुराने समय में, मेरी मां और दादी महंगी साड़ियों को मलमल के कपड़े में सुरक्षित रखती थीं. मास्टरजी (दर्जी) माप के हिसाब से कपड़े बनाते थे, जूतियां हमारे पैरों में फिट होने के लिए बनाई जाती थीं. मैं भी वही कर रही हूं. आप देखिए, मैं लोकल कारीगरों और हाथ से बनी वस्तुओं का यूज करते हुए बड़ी हुई हूं. मैं जानबूझकर ऐसी वस्तुएं खरीदती हूं जो लोकल आर्टिस्ट द्वारा बनाई जाती है. पुरानी होती हैं और दोबारा बेची भी जाती हैं.