दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Gopal Varma on S S Rajamouli : राम गोपाल वर्मा ने राजामौली को दी जान से मारने की धमकी, जानें क्या है वजह

फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली की सफलता अब डायरेक्टर्स को रास नहीं आ रही है. इसमें एक नाम है बॉलीवुड और साउथ के फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा.

Ram Gopal Varma and Rajamouli (Design photo- Social media)
राम गोपाल वर्मा और राजामौली (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 24, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 11:59 AM IST

मुंबई: फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 मिला, जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर राजामौली को इंटरनेशनल लेवल पर नई और बड़ी पहचान मिली. राजामौली की यह फिल्म ऑस्कर की रेस में भी शामिल है. ऐसे में फिल्म डायरेक्टर्स का राजामौली से जलना तो लाजमी है. बता दें कि एसएस राजामौली की लगातार सफलता को देखकर फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें जान से मारने धमकी दे डाली है. आइए जानते हैं इसके पीछे की असल वजह.

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने सोमवार (23 जनवरी) को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'एसएस राजामौली सर, कृपया अपनी सुरक्षा बढ़ा लीजिए, क्योंकि भारत में फिल्म निर्माताओं का एक समूह है, जो आपकी इस सफलता से जला-भुना हुआ है, आपको मारने की साजिश कर रहा है, जिसमें मैं भी शामिल हूं, मैं यह राज चार पैग लगाने के बाद खोल रहा हूं'. राम गोपाल वर्मा ने ये ट्वीट भले मजाक में एसएस राजामौली की तारीफ करते हुए किया हो, लेकिन राजामौली की तारीफ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी हो रही है.

राजामौली और करण जौहर की भी हुई 'नोकझोंक'
राम गोपाल वर्मा से पहले बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर और एसएस राजामौली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें करण जौहर, राजामौली से पूछते नजर आ रहे थे कि आपने 'आरआरआर' के हिंदी अधिकार मुझे क्यों नहीं दिए, जबकि वे पहले तेलुगू फिल्म 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी को प्रोड्यूस कर चुके हैं. इस पर राजामौली ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि आपने बाहुबली से करोड़ों कमाए, मगर मुझे क्या दिया'.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली की अब तक एक भी फ्लॉप फिल्में नहीं हुई है. उन्होंने 'मगधीरा' (2009), बाहुबली (2015), बाहुबली-2 (2017), मक्खी (2012), यमदोंगा (2007) और RRR (2022) जैसी कई सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं. बता दें, अक्षय कुमार स्टारर साउथ रीमेक फिल्म 'राउडी राठौर' का ओरिजिनल वर्जन भी राजमौली ने बनाया है.

यह भी पढ़ें:SS Rajamouli Taunted Karan Johar : आपने मुझे क्या दिया? जानें करण जौहर को ऐसा क्यों बोले एसएस राजामौली

Last Updated : Jan 24, 2023, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details