नई दिल्ली :'म्हारी छोरियां छोरों से कम है के' लगता है फिल्म 'दंगल' के इस डायलॉग ने देश की लड़कियों में एक नई जान फूंकी हैं. अब देखिए, वाकई में म्हारी छोरियों ने वो कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद ना के बराबर की जा रही थी. दरअसल, रविवार को दक्षिण अफ्रीका में महिला टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पहला महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप देश को तोहफे में दिया है. इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा देश के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स खुशी की भी खुशी का ठिकाना नहीं हैं. इस जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स महिला टीम इंडिया को भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. इस कड़ी में अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी है.
जीत के जश्न में झूमा बॉलीवुड
टीम इंडिया की जीत की खुशी में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है, 'इंडिया चैंपियन, क्रिकेट में महिला अंडर-19 विश्व कप चैंपियन ने अंग्रेजों को मात दी. खटिया खड़ी कर दी
टीम इंडिया की जीत पर अजय देवगन ट्वीट कर लिखते हैं, '#U19T20WorldCup चैंपियन बनने के लिए क्या क्लिनिकल ऑल राउंड परफॉर्मेंस है. लड़कियों को ऐतिहासिक जीत की बधाई. भारत के लिए गौरव का क्षण.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर लिखा है, 'बधाई लड़कियों शानदार'.
वहीं, बॉलीवुड से दिग्गज एक्ट्रेस काजोल, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में महिला टीम को ऐतिहासिक जीत की ढेरों बधाई दी हैं. सभी अब स्टार्स