मुंबई : बैसाखी के मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त समेत अन्य लोगों ने सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं और बधाइयां दीं. बिग बी ने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा करते हुए अपने फैंस को बैसाखी की बधाइयां दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'टी 4617 - हैप्पी बैसाखी.'
बॉलीवुड के स्टार धर्मेंद ने एक प्यारी कविता के साथ लोगों को बैसाखी विश किया है. उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो साझ करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लव यू फ्रेंड्स, लगता नहीं है जी मेरा....मेरी पसंदीदा गाना है. मैंने इसे आपके लिए ट्वीट किया है. मैं काफी खुश और स्वस्थ हूं. आप सभी के प्यार के साथ कुछ और. जीते रहो. आपकी प्यार भरी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.'
संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लोगों को बैसाखी विश किया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है, 'जैसा कि खेत सुनहरी फसल से पके हैं, बैसाखी के शुभ अवसर पर वाहेगुरु का दिव्य आशीर्वाद आपको और आपके परिवार को खुशी, शांति और समृद्धि प्रदान करे. हैप्पी बैसाखी.'