हैदराबाद : देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूजे को मुबारकबाद दे रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स ने भी बढ़-चढ़कर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद भेजी है. बता दें, बीती रात चांद ने आसमान में दस्तक दी थी, जिसके बाद भारत में ईद 3 मई को मनाई जा रही है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है, ' ईद मुबारक. इसी के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है.
अजय देवगन ने फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'मेरे भाईयों को ईद मुबारक, भगवान करें यह ईद शांति, प्यार, खुशियां और समृद्धि लाए.
माधुरी दीक्षित ने लिखा, सभी को ईद मुबारक, भगवान इस शुभ अवसर पर सभी के घर खुशियां लाएं.
हेमा मालिनी ने ईद की बधाई देते हुए लिखा है, मेरे सभी भाई और बहनें आओ, हम मिलकर भारत को महान बनाएं.