Matthew Perry: 'फ्रेंड्स' फेम मैथ्यू पेरी की मौत दिलाती है श्रीदेवी की याद, जानिए क्या है कनेक्शन? - हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी
Matthew Perry Death: फेमस सीरीज 'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग का पॉपुलर कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर मैथ्यू पेरी की हाल ही में 54 साल की उम्र में मौत हो गई. इनकी मौत बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद दिलाती है. आइए जानते हैं क्या है कनेक्शन...
मुंबई: हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी की 54 साल की उम्र में मौत हो गई है. उन्हें फेमस 'फ्रेंड्स' सीरीज में चैंडलर बिंग जैसा पॉपुलर कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाना जाता है. मैथ्यू की इस तरह अचानक हुई मौत से हॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड को भी गहरा झटका लगा है. क्योंकि 'फ्रेंड्स' सीरीज दुनियाभर में काफी फेमस है और लोग आज भी इसे लगाव के साथ देखते हैं.
कैसे हुई मैथ्यू की मौत टीएमजेड (थर्टी माइल जोन) के अनुसार पेरी को शनिवार को लॉस एंजिल्स में एक अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. एक्टर को वहां एक जकूजी में पाया गया. और यह नोट किया गया था कि घटनास्थल पर कोई दवा नहीं मिली थी. माना जा रहा है कि पेरी की मौत डूबने से हुई होगी. घटना पर बात करते हुए लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट ने लोगों को सूचित किया कि 50 साल के एक पुरुष की मौत के संबंध में एक कॉल के जवाब में अधिकारियों को पेरी के आवास पर भेजा गया था. हालांकि उस वक्त पुलिस ने मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं की थी.
श्रीदेवी से क्या है कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैथ्यू की मौत डूबने की वजह से हुई थी. वहीं श्री देवी की मौत 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुई थी. जहां वे अपने रिलेटिव की शादी में गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मौत भी बाथटब में डूबने की वजह से ही हुई थी. इसके साथ ही मैथ्यू और श्रीदेवी की मृत्यु एक ही उम्र यानि 54 साल में हुई है. हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने बताया कि सिर्फ बाथटब में डूबने को ही श्रीदेवी की मौत का कारण माना गया. जबकि वे उनकी मौत के कारणों में स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना भी शामिल है.
मैथ्यू पेरी का जन्म 19 अगस्त, 1969 को विलियमस्टाउन में हुआ था. पेरी अपने सपनों को पूरा करने के लिए लॉस एंजिल्स चले गए. कुछ टेलीविजन शो करने के बाद उन्होंने 1987 से 1988 तक 'बॉयज विल बी बॉयज' में चेज रसेल का रोल प्ले किया. 'ग्रोइंग पेन्स' और 'सिडनी' के बाद 1994 में उन्हें सिटकॉम 'फ्रेंड्स' ने उन्होंने करियर को बुलंदी दी. 2016 में ब्रिटेन के बीबीसी रेडियो 2 के साथ हुए एक इंटरव्यू में पेरी ने खुलासा किया कि उन्हें 'फ्रेंड्स' के सीजन 3 से 6 के बारे में कुछ याद नहीं है. 2013 में उन्होंने शराब और विकोडिन के के कंजम्प्शन को स्वीकार किया.