दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bollywood Celebs Thank To PM Modi: परमवीरों के नाम पर अंडमान-निकोबार के 21 द्वीप, सितारों ने पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान-निकोबार के 21 द्वीप रखे जाएंगे. इस खबर को लेकर अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 8:19 PM IST

मुंबई:अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना की और कई सितारों ने उन्हें धन्यवाद दिया है. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, अजय देवगन और अनुपम खेर समेत कई मशहूर हस्तियों ने पीएम की भरभरकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया है. शेट्टी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को टैग किया है.

सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा 'नेताजी सुभाष चंद्रबोस की 126वीं जयंती पर अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं, हमारे राष्ट्र के सच्चे नायकों के नाम पर रखने के लिए आपका शुक्रिया प्रधानमंत्री जी.

अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा, 'कैप्टन मनोज कुमार पांडे (परम वीर चक्र) के नाम पर एक द्वीप का नाम रखने का निर्णय आश्वस्त कर रहा है कि मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान का उदाहरण वह हमारे लिए छोड़ गए हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी.

साल 2021 में रिलीज हुई 'शेरशाह' में कारगिल युद्ध के नायक, विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने लिखा, 'यह खबर कि अंडमान और निकोबार में एक द्वीप का नाम हमारे नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा गया है, मेरे रोंगटे खड़े कर देता है! मुझे गर्व है कि मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है. पीएम द्वारा उठाया गया यह कदम सुनिश्चित करता है कि शेरशाह हमेशा जीवित रहेंगे.


अनुपम खेर ने ट्वीट कर फैसले की सराहना की और लिखा 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीरचक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर रखा जा रहा है! सर्वोच्च बलिदान देने वाले योद्धाओं को यह एक उचित श्रद्धांजलि है! जय हिंद पीएम नरेंद्र मोदी.


जैकी श्रॉफ ने लिखा असली नायकों को हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्रद्धांजलि. नेताजी सुभाष चंद्र जी बोस की 126वीं जयंती पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों के नामकरण का यह कदम हमारे नायकों के लिए एक चिरस्थायी श्रद्धांजलि होगी, जिनमें से कई ने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया.

सबसे बड़े अनाम द्वीप का नाम पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने 3 नवंबर, 1947 को श्रीनगर हवाई अड्डे के पास पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ते हुए कार्रवाई में अपनी जान गंवा दी थी. सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए 2021 में 23 जनवरी को पराक्रम दिवस घोषित किया था. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें:KL Rahul Athiya Shetty Wedding: सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राहुल-आथिया, सुनील शेट्टी ने बांटी मिठाईयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details