केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से करण जौहर तक ने जताया दुख - केके का निधन
मशहूर सिंगर केके का एक कॉन्सर्ट के दौरान गाते-गाते निधन हो गया है. इस दुखद खबर से केके के फैंस और बॉलीवुड स्टार्स स्तब्ध हो गये हैं.
![केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से करण जौहर तक ने जताया दुख केके](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15441089-thumbnail-3x2-kek.jpg)
केके
हैदराबाद :बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की मंगलवार रात कोलकाता में मृत्यु हो गई. वह केके के नाम से मशहूर थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केके 53 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलेज द्वारा दक्षिण कोलकाता स्थित नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था.