दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड - बॉलीवुड और ब्रिटेन की क्वीन

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितिय (Queen Elizabeth II) के निधन पर बॉलीवुड कलाकारों ने दुख प्रकट कर शोक जताया है.

Etv Bharat Queen Elizabeth II Death
Etv Bharat Queen Elizabeth II Death

By

Published : Sep 9, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 11:44 AM IST

हैदराबाद: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितिय (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. महारानी ने स्कॉटलैंड के बालमोर्ल कैसल (Balmoral Castle) में अंतिम सांस ली. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के निधन से पूरी दुनिया शोक में डूब गई है और उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रही है. इस कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने महारानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

इन बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक

अनुपम खेर, सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, रिदेश देशमुख, करीना कपूर खान, अदनान सामी, गीता बसरा और नीतू कपूर जैसे कलाकारों ने ब्रिटेन की महारानी के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शोक व्यक्त किया है.

अनुपम खेर ने महारानी एलिजाबेथ की तीन तस्वीरें साझा कर लिखा है, 'भले ही वह 70 साल तक रानी थीं, उन्होंने अनुग्रह, करुणा, गरिमा, शक्ति, दया का भी प्रतिनिधित्व किया. एक व्यक्ति के रूप में #QueenElizabeth के बारे में कुछ प्रेरणादायक था! दुनिया उन्हें याद करेगी! उनकी आत्मा को शांति दें, ओम शांति'.

शिल्पा शेट्टी ने व्यक्त किया शोक

बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर लिखा- क्या अद्भुत और सेलिब्रेटेड जिंदगी थी. उन्हें रंगों से प्यार था और अपनी जिंदगी में हर शेड को जिया, सिंगल लाइफटाइम में...उनकी आत्मा को शांति मिले. रितेश देशमुख ने इसे एक युग का अंत बताते हुए लिखा- कठिन समय में भी महारानी ने अपनी गरिमा को नहीं खोया. ये सच में दुखद दिन है. यूके के लोगों और रॉयल फैमिली के प्रति मेरी संवेदनाएं.

मिमी चक्रवर्ती ने लिखा- 96 साल की उम्र में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने दुनिया को छोड़ा. उनकी आत्म को शांति मिले. सिंगर अदनान सामी ने ट्वीट कर शोक जताया है. सेलेब्स ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की जर्नी को इंस्पायरिंग बताया है. बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड सेलेब्स ने भी महारानी के निधन पर शोक जताया है.

पेरिस हेल्टिन ने एलिजाबेथ द्वितीय को इंस्पिरेशनल वूमन बताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर महारानी के निधन को दुखद कहा. उनकी लीडरशिप को इंस्पिरेशनल बताया.

महारानी एलिजाबेथ-II की बीमारी

रॉयल फैमिली के मुताबिक, ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितिय Episodic Mobility बीमारी से ग्रस्त थीं. इस कारण क्वीन को बैठने और चलने में दिक्कत होती थी. बता दें, एलिजाबेथ-II ब्रिटेन की सबसे लंबी शासक रही हैं. उन्होंने इस गद्दी को 70 साल तक संभाल रखा.

वह महज 25 साल की उम्र में इस गद्दी पर विराजमान हुई थीं. इस दौरान उनके अंतर्गत 14 प्रधानमंत्री का शासनकाल पूरा हुआ. वहीं, ब्रिटेन की 15वीं प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नियुक्ति भी क्वीन ने ही की थी. बता दें, एलिजाबेथ-II के बाद उनकी जिम्मेदारी उनके बड़े बेटे चार्ल्स (73) को देकर उन्हें राजा बनाया गया है.

ये भी पढे़ं: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन की 10 अहम बातें

Last Updated : Sep 9, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details