हैदराबाद: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितिय (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. महारानी ने स्कॉटलैंड के बालमोर्ल कैसल (Balmoral Castle) में अंतिम सांस ली. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के निधन से पूरी दुनिया शोक में डूब गई है और उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रही है. इस कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने महारानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
इन बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
अनुपम खेर, सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, रिदेश देशमुख, करीना कपूर खान, अदनान सामी, गीता बसरा और नीतू कपूर जैसे कलाकारों ने ब्रिटेन की महारानी के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शोक व्यक्त किया है.
अनुपम खेर ने महारानी एलिजाबेथ की तीन तस्वीरें साझा कर लिखा है, 'भले ही वह 70 साल तक रानी थीं, उन्होंने अनुग्रह, करुणा, गरिमा, शक्ति, दया का भी प्रतिनिधित्व किया. एक व्यक्ति के रूप में #QueenElizabeth के बारे में कुछ प्रेरणादायक था! दुनिया उन्हें याद करेगी! उनकी आत्मा को शांति दें, ओम शांति'.
बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर लिखा- क्या अद्भुत और सेलिब्रेटेड जिंदगी थी. उन्हें रंगों से प्यार था और अपनी जिंदगी में हर शेड को जिया, सिंगल लाइफटाइम में...उनकी आत्मा को शांति मिले. रितेश देशमुख ने इसे एक युग का अंत बताते हुए लिखा- कठिन समय में भी महारानी ने अपनी गरिमा को नहीं खोया. ये सच में दुखद दिन है. यूके के लोगों और रॉयल फैमिली के प्रति मेरी संवेदनाएं.