दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Earthquakes in Turkey-Syria: विनाशकारी भूकंप से टूटा बॉलीवुड सितारों का दिल, प्रियंका-आलिया समेत तमाम सेलेब्स ने जताया शोक - तुर्की सीरिया में भूकंप बॉलीवुड

बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण हुई जनहानि और तबाही पर दुख व्यक्त किया है. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा समेत कई एक्टर्स का नाम शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 10:22 PM IST

मुंबई: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की झटकों से हुई जनहानि और तबाही पर दुनिया भर की लोगों ने दुख व्यक्त किया है. इस तबाही पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने दुख व्यक्त किया है. इस लिस्ट में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारों का नाम शामिल है. एक्टर्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए नोट्स साझा किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने भूकंप की चपेट में आए लोगों के लिए की प्रार्थना



एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा विनाशकारी. आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा 'यह दिल तोड़ने वाला है. अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तुर्की के झंडे और हाथ जोड़कर इमोजी के साथ कहा प्रार्थना. वहीं, करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक न्यूज पोस्ट शेयर कर एक दिल दहला देने वाली इमोजी पोस्ट की.

करीना कपूर खान ने जताया शोक

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, सोमवार की सुबह तुर्की और सीरिया में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के साथ लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए. अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद लगभग 4,900 लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं. देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक अधिकारी ओरहान तातार ने एक टीवी ब्रीफिंग में कहा कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:45 बजे तक तुर्की में मरने वालों की संख्या कम से कम 3,381 हो गई और कम से कम 20,426 लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है. (एजेंसी इनपुट)

अनुष्का शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट
आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पोस्ट

यह भी पढ़ें:Rakhi Sawant Assault : आदिल की 'दरिंदगी' पर तिलमिलाया राखी सावंत का भाई राकेश, दिखाया मारपीट का सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details