दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Madhu Mantena Reception : गर्लफ्रेंड सबा संग ऋतिक रोशन, बेटे जुनैद के साथ आमिर खान, साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन समेत दिखे ये स्टार्स - मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी

Madhu Mantena Reception : प्रोड्यूसर मधु मंटेना की शादी के बाद वेडिंग रिसेप्शन में सितारों का मेला लगा और यहां ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड और आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और अल्लू अर्जुन समेत कई सितारों ने दस्तक दी थी.

Madhu Mantena Reception
ऋतिक रोशन

By

Published : Jun 12, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:41 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर मधु मंटेना एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. प्रोड्यूसर ने योगा टीचरइरा त्रिवेदी से 10 जून को शादी रचाई. इस शादी में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई स्टार्स को शिरकत देखा गया. वहीं, बीती रात (11 जून) को मधु और इरा ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए शानदार वेडिंग रिसेप्शन रखा. कपल के वेडिंग रिसेप्शन में एक बार सितारों का मेला लगा. इसमें ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे थे, वहीं, आमिर खान अपने बेटे जुनैद पार्टी में दिखे. इतना ही नहीं साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी इस पार्टी में शामिल होते देखा गया था.

मधु-मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में अनिल कपूर, अनुपम खेर, राकेश रोशन, फरदीन खान, जायद खान, कार्तिक आर्यन, रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग यहां पहुंची थीं. इतना ही नहीं, हुमा कुरैशी अपनी सहेली सोनाक्षी सिन्हा के साथ आई थी. सलमान खान की भांजी अलिजेह और एक्टर पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग पहुंचे थे. इलियाना डिक्रूज, ऋतिक रोशन की बहन पश्मिना भी पहुंची थीं.

कौन हैं मधु मंटेना?

बता दें, मधु मंटेना इंडियन सिनेमा के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर हैं. मधु ने बॉलीवुड में कई फिल्में प्रोड्यूस की है, जिसमें ऋतिक रोशन की सुपर 30, शाहिद कपूर की मौसम, आमिर खान की गजिनी जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. वहीं, तेलुगू फिल्मों में कार्तिक और रक्त चरित्र प्रोड्यूस की हैं.

साल 2015 में मधु ने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से शादी रचाई थी और यह शादी 4 साल चली और साल 2019 में दोनों अलग हो गए. मसाबा गुप्ता इंडियन सिनेमा की जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं. साल 2023 में मसाबा एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचा चुकी हैं. अब यह तलाकशुदा कपल एक बार फिर शादीशुदा हो चुका है.

ये भी पढ़ें : Wedding Reception: बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर के वेडिंग रिसेप्शन में 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन-ऋतिक रोशन मिले गले, देखते रह गए आमिर खान
Last Updated : Jun 12, 2023, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details