मुंबई :बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर मधु मंटेना एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. प्रोड्यूसर ने योगा टीचरइरा त्रिवेदी से 10 जून को शादी रचाई. इस शादी में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई स्टार्स को शिरकत देखा गया. वहीं, बीती रात (11 जून) को मधु और इरा ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए शानदार वेडिंग रिसेप्शन रखा. कपल के वेडिंग रिसेप्शन में एक बार सितारों का मेला लगा. इसमें ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे थे, वहीं, आमिर खान अपने बेटे जुनैद पार्टी में दिखे. इतना ही नहीं साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी इस पार्टी में शामिल होते देखा गया था.
मधु-मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में अनिल कपूर, अनुपम खेर, राकेश रोशन, फरदीन खान, जायद खान, कार्तिक आर्यन, रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग यहां पहुंची थीं. इतना ही नहीं, हुमा कुरैशी अपनी सहेली सोनाक्षी सिन्हा के साथ आई थी. सलमान खान की भांजी अलिजेह और एक्टर पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग पहुंचे थे. इलियाना डिक्रूज, ऋतिक रोशन की बहन पश्मिना भी पहुंची थीं.