दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger 3: 'जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक....' धांसू एक्शन अवतार में 'भाईजान' ने दिया ये खास मैसेज - टाईगर 3 फिल्म अपडेट

Tiger Ka Message: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दीवाली पर रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने 'टाइगर का मैसेज' आउट किया है जिसमें सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं. आइए देखते हैं 'भाईजान' ने क्या मैसेज दिया है...

Tiger 3
टाइगर 3

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:13 PM IST

मुंबई: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इससे जुड़ी हर एक अपडेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक स्पेशल विडियो शेयर किया जिसमें भाईजान धांसू एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने एक स्पेशल मैसेज भी छोड़ा है- 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'.

क्या है टाइगर का मैसेज?

'टाइगर का मैसेज' में सलमान खान को सीक्रेट एजेंट, टाइगर के रूप में एक इंपॉर्टेंट मैसेज देते हुए दिखाया गया. एक मिनट और 46 सेकंड की क्लिप धमाकेदार एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. क्लिप में सलमान को रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ के रूप में दिखाया गया है और बताया गया है कि मीडिया में उनकी छवि कैसे खराब की गई है और उन्हें गद्दार के रूप में टैग किया जा रहा है. आखिर में टाइगर जबरदस्त डायलॉग बोलता है- 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं' आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. इसके साथ ही इस क्लिप में सलमान के एक्शन सीक्वेंस धमाकेदार हैं.

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' के साथ एक्शन मोड में वापस आने की तैयारी कर ली है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने से पहले, मेकर्स ने आज, 27 सितंबर को फैंस के लिए एक स्पेशल विडियो रिलीज किया है. जिसमें 'टाइगर' ने एक स्पेशल मैसेज देते हुए धुआंधार एक्शन से रूबरू करवाया. यशराज फिल्म्स द्वारा 27 सितंबर को 'टाइगर का मैसेज' के आउट होने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. मेकर्स ने इस सरप्राइज के लिए विशेष दिन चुना दरअसल आज ही के दिन 27 सितंबर वाईआरएफ (यशराज फिल्म्स) स्थापित हुआ था. और इसी दिन फिल्म मेकर यश चोपड़ा की जयंती भी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details