मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है, इस बार धमकी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मिली. सलमान को इससे पहले मार्च में बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मंगलवार को एक और धमकी मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई. 'टाइगर' फेम एक्टर के पास वर्तमान में Y प्लस सिक्योरिटी है.
सलमान खान को लेकर फिर 'डेंजर अलर्ट', फेसबुक पोस्ट पर धमकी देते हुए गैंग ने लिखा- मौत को वीजा की जरूरत नहीं होती - सलमान खान को फेसबुक पोस्ट
बॉलीवुड के भाईजान के लिए फिर से खतरा बढ़ गया है. दरअसल यह खतरा केवल एक फेसबुक से बढ़ा है जिसमें उन्हें धमकी दीऋ गई है. सलमान को इससे पहले मार्च में बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. फिलहाल सलमान के पास Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है.
Published : Nov 29, 2023, 8:11 PM IST
लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने रविवार तड़के एक फेसबुक पोस्ट में गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली. बिश्नोई फिलहाल ड्रग्स तस्करी मामले में जेल में है. रविवार के दिन एक सोशल मीडिया अकाउंट जिस पर लोरेंस बिश्नोई का नाम लिखा है और उसके प्रोफाइल पर पर उसकी फोटो है उस अकाउंट से सलमान खान को धमकी दी गई है. इस जानकारी के मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा का जायजा दोबारा से मुंबई पुलिस ने लिया.
सोशल मीडिया पोस्ट जिसे की पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए लिखा कि, 'तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है की तुम्हारा ‘भाई’ आये और तुम्हें बचाए, यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है, इस भ्रांति में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा, कोई भी तुम्हें बचा नहीं सकता.
तुमने सिद्धू मूसे वाला की मौत पर कैसे रिएक्शन दिया वो हमने देखा. हम सभी जानते हैं कि वह कैसा आदमी था और उसकी उसके क्रिमिनल्स के साथ संबंध थे, अब तु हमारे रडार पर है. इसे एक ट्रेलर मानो, पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी, जिस भी देश तु जाना चाहता है वहां जा सकता है, पर ध्यान रख, मौत को वीजा की आवश्यकता नहीं है, मौत तो कहीं भी पहुंच सकती है.