उत्तराखंड:उत्तराखंड में स्थित भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए वीआईपी भक्तों का भी जमावड़ा लगा हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार ऋषभ पंत पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ-साथ तमाम बड़ी हस्तियां भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी भी भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंची.
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरीनाथ केदारनाथ धाम के दर्शन, मंदिर समिति ने भेंट किया प्रसाद - रानी मुखर्जी को देख उत्साहित हुए फैंस
Bollywood actress Rani Mukherjee visited Badrinath बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंची. रानी मुखर्जी ने भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा अर्चना की. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने रानी मुखर्जी को प्रसाद भी भेंट किया.
Published : Oct 13, 2023, 2:22 PM IST
|Updated : Oct 13, 2023, 5:26 PM IST
चारधाम दर्शन को पहुंची अभिनेत्री रानी मुखर्जी:शुक्रवार सुबह रानी मुखर्जी चॉपर से भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंची, जहां पर उन्होंने मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. रानी मुखर्जी का बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने माला पहनकर स्वागत किया. रानी मुखर्जी ने न केवल केदारनाथ के दर्शन किए बल्कि आसपास घूम कर वहां की अलौकिकता का भी आनंद लिया. रानी मुखर्जी बेहद भक्तिमय अंदाज में दिखाई दे रही थीं. रानी मुखर्जी बदरीनाथ धाम के दर्शन करने भी पहुंची.
रानी मुखर्जी को देख उत्साहित हुए फैंस:केदारनाथ से आई तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी मंदिर के गेट के सामने खड़ी हैं. मंदिर समिति के पदाधिकारी उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. रानी मुखर्जी के आने की खबर जैसे ही केदारनाथ में अन्य भक्तों को लगी, वैसे ही भक्त उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आतुर दिखाई दिए. आपको बता दें कि केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार जानी मानी हस्तियां भक्त बनकर दर्शन करने के लिए पहुंच रही हैं. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, कंगना रनौत, पंजाबी एक्टर हिमांशी खुराना, क्रिकेटर ऋषभ पंत और सुरेश रैना सहित कई बड़े नाम बाबा केदार के दर पर माथा टेक चुके हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद
ये भी पढ़ें: नंगे पांव बाबा केदार के दर पर पहुंचे 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार, सीएम धामी से भी मुलाकात