हैदराबाद(तेलंगाना) :अपने ड्रेसिंग सेंस व फिटनेस को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वर्क फ्रंट के अलावा मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट में छाई रहती हैं. मलाइका अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. इस जोड़ी को शुरू में उम्र के अंतर के लिए काफी ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन, अब यह बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गई है. एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने दर्द को बयां किया. इस दौरान उन्होंने तलाक के बाद के जीवन के बारे में बात की. इसके साथ ही अपनी उम्र से छोटे पुरुष के साथ डेटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि समाज में इसे गलत माना जाता है और अक्सर ट्रोल किया जाता है.
तो इस बात को लेकर छलका मलाइका का दर्द, बोलीं- लोग करते हैं ट्रोल...माना जाता है 'अपवित्र' - मलाइका का एक्सीडेंट
अपनी उम्र से 12 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को डेट कर रहीं मलाइका अरोड़ा ने तलाक व डेट को लेकर खुलकर बात की. तलाक के बाद के जीवन के बारे में उन्होंने अपना अनुभव बयां किया, वहीं, समाज में अपनी उम्र से छोटे व्यक्ति के साथ डेटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है और 'अपवित्र' माना जाता है.
यह भी पढ़ें- लाजवाब! मनोज बाजपेयी की सुनाई 2 मिनट की कविता, जीता फैंस का दिल, Viral
उम्र के अंतर के बारे में बात करते हुए, मलाइका ने कहा कि "ब्रेकअप या तलाक के बाद महिलाओं का जीवन होना बहुत महत्वपूर्ण है. अरोड़ा ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी शर्तों पर जीने की प्रेरणा अपनी मां से मिली है. उन्होंने कहा "मैं एक मजबूत महिला हूं और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए मेैं अपने आप पर काम करती हूं कि मैं हर दिन मजबूत, फिट और खुश रहूं. मैं अपनी मां की छाया हूं, मुझमें ताकत और धैर्य है.
गौरतलब है कि हाल ही में मलाइका का एक्सीडेंट हो गया था, उस वक्त वह एक फैशन इवेंट से घर लौट रही थीं. यह घटना तब हुई जब उसके ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और उसका रेंज रोवर एक्सप्रेसवे पर तीन कारों से टकरा गया था. वहीं, मलाइका चोटों से उबर गईं और आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में अर्जुन के साथ शानदार प्रदर्शन भी की.