मुंबईःहिंदी और साउथ सिनेमा पर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है. ऐसे में 'साउथ वर्सेज बॉलीवुड' की लड़ाई में दोनों इंडस्ट्री के स्टार्स के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के 'बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता' बयान पर जमकर बयानबाजी हो रही है. हालांकि, भले ही बॉलीवुड पर दिए गए अपने इस बयान को लेकर साउथ सुपरस्टार ने माफी मांग ली, मगर अब इस जुबानी जंग में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी कूद पड़े हैं.
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'बाप, बाप ही होता है और फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स ही रहेंगे. वैसे ही बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड ही रहेगा, इंडिया को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के हीरोज को पहचान ही लोगे'. सुनील शेट्टी ने कहा कि वो भी साउथ से आते हैं. लेकिन, उनकी कर्मभूमि मुंबई है. इसलिए उन्हें मुंबईकर कहा जाता है'.
यह भी पढ़ें- महेश बाबू के बयान 'बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता' पर छिड़ी बहस