दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष पहन बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी - काशी विश्वनाथ धाम

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty Kashi Vishwanath Dham) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. इस दौरान वह प्रशंसकों से घिरे नजर आए.

Sunil Shetty Kashi Vishwanath Dham
Sunil Shetty Kashi Vishwanath Dham

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 4:04 PM IST

काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे एक्टर सुनील शेट्टी.

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम में आए दिन कोई न कोई वीआईपी दर्शन-पूजन के लिए पहुंचता रहता है. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी बाबा के दरबार में पहुंचे. माथे पर तिलक लगाकर और गले में रुद्राक्ष डाल अभिनेता ने विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को आतुर दिखे. कई प्रशंसकों ने अभिनेता के साथ सेल्फी भी ली.

प्रशंसकों ने अभिनेता के साथ सेल्फी भी ली.
वीआईपी मूवमेंट के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई.
अभिनेता माथे पर तिलक लगाकर बाबा के दरबार में पहुंचे.
भीड़ बढ़ने पर पुलिस को सुरक्षा बढ़ानी पड़ी.

प्रशंसकों की उमड़ी भीड़ :धड़कन, हेराफेरी समेत कई हिट फिल्में दे चुके दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. सुबह सुनील शेट्टी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से सुनील शेट्टी को बाबा के दरबार में विशेष पूजन भी करवाया गया. सुनील शेट्टी को देखने के लिए भारी भीड़ विश्वनाथ धाम में उमड़ पड़ी. इसे देखते हुए पुलिस को सुरक्षा भी बढ़ानी पड़ी. अभिनेता ने बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद यहां के कर्मचारियों और अपने कुछ फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई.

एक्टर सुनील शेट्टी ने बाबा की पूजा-अर्चना की.
अभिनेता की झलक पाने के लिए मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी.
अभिनेता सुनील शेट्टी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे.

जौनपुर में कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा :सुनील शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैं पहली बार वाराणसी और बाबा विश्वनाथ के दरबार में आया हूं. दर्शन करके बहुत अच्छा लगा. अब मेरा यही प्रयास होगा कि मैं हमेशा बाबा के दरबार में आता रहूं. बता दें कि अभिनेता को जौनपुर जाना था. वहां उन्हें गणेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. इससे पहले उन्होंने काशी पहुंचकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई.

यह भी पढ़ें :डिजिटल प्लेटफॉर्म को चुनने वाले निर्माता, अभिनेता भाग्यशाली : सुनील शेट्टी

खुद को साबित करने के लिए स्वयं किए अपने स्टंट : सुनील शेट्टी

Last Updated : Sep 22, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details