उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में मशहूर बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी पहुंचे और बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. मनोज जोशी सुबह 3:00 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. मनोज जोशी ने बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान नंदी हाल से भस्म आरती की और दर्शन का लाभ लिया. उस के बाद पूजन अर्चन महाकाल के गर्भगृह में जाकर किया. मनोज जोशी ने कहा कि महाकाल मेरे आराध्य देव है और मैं यहां पहले भी तीन चार बार आ चुका हूं. भूल-भुलैया, गरम मशाला, हेराफेरी जैसी मशहूर फिल्मों नजर आ चुके हैं मनोज जोशी.
चाणक्य नाटक का मंचन: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी ने मंदिर पहुंचकर बाबा भस्म आरती और दर्शन का लाभ लिया. वहीं मंगलवार को मनोज जोशी का कालिदास अकादमी में कार्यक्रम है जिसमें वे विक्रम उत्सव 2023 में मनोज जोशी द्वारा कलाकारों के साथ चाणक्य नाटक का मंचन करेंगे जिसमें चाणक्य की नीति दूरदर्शिता योजना और समर्पण को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे.