दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: असम पहुंचे 'मिस्टर इंडिया', रिजॉर्ट में असमिया खाने का लिया जायका, देखें वीडियो - असम से अनिल कपूर का वीडियो

Anil Kapoor in Assam: 'एनिमल' स्टार अनिल कपूर को बीते बुधवार को असम के नागांव में स्पॉट किया है. इससे पहले अनिल कपूर अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग के लिए असम गए थे. देखें वीडियो...

Anil Kapoor
असम में अनिल कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 1:44 PM IST

नागांव (असम): बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर बुधवार शाम असम पहुंचे. बॉलीवुड के झक्कास एक्टर, जो अपनी लेटेस्ट फिल्म 'एनिमल' की शानदार सफलता का आनंद ले रहे हैं, नागांव के रेफ्रेस्को रिजॉर्ट में ठहरें. 'मिस्टर इंडिया' ने रिसॉर्ट में असम की टेस्टी खानों का स्वाद चखा. इसके अलावा सिनेमा हॉल भी पहुंचे. रिसॉर्ट के स्टाफ ने एक्टर का फूलों का गुलदस्ता और गमोसा भेंट कर उनका स्वागत किया.

अनिल कपूर पर्सनल काम से असम पहुंचे. यहां वे नागांव के एक रिजॉर्ट में ठहरे. वहां से काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए. एक्टर ने यह भी जानना चाहा कि क्या असम के लोगों को 'एनिमल' फिल्म देखने में मजा आ रहा है या नहीं? रिसॉर्ट के स्टाफ अनिल कपूर का स्वागत और सेवा करने का मौका पाकर काफी खुश हुए हैं.

स्टाफ ने अपने पसंदीदा एक्टर के साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं. इस बीच अनिल कपूर के शहर में पहुंचने की खबर पाकर उनके फैंस रिसॉर्ट में उमड़ पड़े. अपने पसंदीदा एक्टर को करीब से देखने का मौका पाकर फैंस खुश थे.

गौरतलब है कि अनिल कपूर इससे पहले भी असम आ चुके हैं. वह अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग के लिए पिछले साल असम में रुके थे. एरियल एक्शन फिल्म के कुछ सीन्स को असम के तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन में शूट किया गया था. फिल्म में कपूर के अलावा ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details