नागांव (असम): बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर बुधवार शाम असम पहुंचे. बॉलीवुड के झक्कास एक्टर, जो अपनी लेटेस्ट फिल्म 'एनिमल' की शानदार सफलता का आनंद ले रहे हैं, नागांव के रेफ्रेस्को रिजॉर्ट में ठहरें. 'मिस्टर इंडिया' ने रिसॉर्ट में असम की टेस्टी खानों का स्वाद चखा. इसके अलावा सिनेमा हॉल भी पहुंचे. रिसॉर्ट के स्टाफ ने एक्टर का फूलों का गुलदस्ता और गमोसा भेंट कर उनका स्वागत किया.
अनिल कपूर पर्सनल काम से असम पहुंचे. यहां वे नागांव के एक रिजॉर्ट में ठहरे. वहां से काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए. एक्टर ने यह भी जानना चाहा कि क्या असम के लोगों को 'एनिमल' फिल्म देखने में मजा आ रहा है या नहीं? रिसॉर्ट के स्टाफ अनिल कपूर का स्वागत और सेवा करने का मौका पाकर काफी खुश हुए हैं.