दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गंधा गुड़ी' के प्री-रिलीज कार्यक्रम में भावुक हुए अमिताभ, अप्पू को लेकर कहीं ये बड़ी बातें - Bollywood Actor Amitabh Bachchan

पुनीत राजकुमार उर्फ अप्पू की आखिरी फिल्म 'गंधा गुड़ी' के प्री-रिलीज कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद किया. उनसे जुड़ी अपनी सारी यादें एक वीडियो संदेश के जरिये यहां साझा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 4:57 PM IST

बेंगलुरु : दिवंगत कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार उर्फ अप्पू की आखिरी फिल्म 'गंधा गुड़ी' (Appus last film Gandha Gudi) के प्री-रिलीज कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भावुक हो उठे. शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में बिग-बी ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये.

उन्होंने अप्पू को याद करते हुए कहा, 'हम सब प्यार से पुनीत राजकुमार को अप्पू कहकर बुलाते हैं. इस वक्त अप्पू के बारे में बात करना कठिन है. हमने उन्हें बहुत कम उम्र में खो दिया है. यह वाकई दुखद है. आज भी हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि अप्पू हमारे बीच नहीं हैं. डॉ राजकुमार हमारे परिवार के करीबी दोस्त थे. 1982 में उन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की जब मेरा एक्सीडेंट हो गया था. मैं ऐसी चीजें कभी नहीं भूलूंगा.'

'गंधा गुड़ी' के प्री-रिलीज कार्यक्रम में भावुक हुए अमिताभ

बता दें कि यह फिल्म अप्पू की पहली पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बीते वर्ष 29 अक्तूबर 2021 को पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से 46 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. पुनीत राजकुमार कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार थे. अब उनकी फिल्म फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details