Aftab Shivdasani: 'ग्रैंड मस्ती' फेम एक्टर संग हुई साइबर धोखाधड़ी, KYC Fraud में फंसकर आफताब ने गंवाए लाखों रुपये - आफताब शिवदासानी हुए साइबर धोखाधड़ी के शिकार
Aftab Shivdasani Loses Money in KYC Fraud: ग्रैंड मस्ती फेम एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ हाल ही में साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा मामला सामने आया है. दरअसल KYC Fraud में एक्टर ने लाखों रुपये गंवा दिए.
मुंबई:बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी हाल ही में साइबर क्राइम के शिकार हो गए, दरअसल हाल ही में KYC फ्रॉड के चलते आफताब के अकाउंट से 1.50 लाख रुपये गायब हो गए. इसको लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
आफताब शिवदासानी
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए और उन्हें एक टेक्स्ट संदेश मिलने के बाद ₹1.50 लाख का नुकसान हुआ, उनके पर्सनल बैंक अकाउंट के केवाईसी डिटेल को अपडेट करने के लिए कहा गया जिसके बाद उनके अकाउंट से लाखों रुपये उड़ गए. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी गई है.
बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को हुई और इस संबंध में अगले दिन मामला दर्ज किया गया. एक्टर के पास एक मैसेज आया जिसमें उनके बैंक से जुड़े केवाईसी अपडेट करने को कहा गया, और अपडेट ना करने पर उनका अकाउंट बंद करने की वॉर्निंग दी गई. जिसके बाद उन्होंने उस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक किया और आगे की प्रोसेस की. प्रोसेस करने के बाद उन्हें फिर से एक मैसेज आया कि उनके अकाउंट से ₹1,49,999 डेबिट कर दिए गए हैं. ऑफिसर ने बताया कि इसके बाद एक्टर ने सोमवार को बैंक के ब्रांच मैनेजर से संपर्क किया और उनकी सलाह के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.