हैदराबाद :बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ ने हाल में पति विक्की कौशल संग अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की है. इन दिनों कपल 'पहाड़ों में' है और वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर कर चुका है. अब कैटरीना कैफ ने एआई जेनेरेटेड तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका लुक बेहद क्लासी लग रहा है. इससे पहले दीपिका पादुकोण अपनी एआई जेनेरेडेट एडिटिंग तस्वीरें साझा की थी.
कैसा है कैटरीना कैफ का लुक?
कैटरीना ने अपनी इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'बोहेमियन से शाही लुक तक, सबसे अच्छी दुल्हन, सीजन के लुक में चमचमाती, स्मोकी आंखें, सांवली सूरत और मेरा पसंदीदा शेड होठों पर'. कैटरीना की इस तस्वीर को उनके फैंस खूब लाइक किया है. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ का रानी लुक है.
फैंस कर खूब तारीफ