मुंबई: अभिनेता बॉबी देओल ने मंगलवार को अपनी पत्नी तानिया देओल को उनके जन्मदिन पर एक प्यारी तस्वीर के साथ बधाई दी है. सोशल मीडिया पर बॉबी ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर कर प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उनकी विश के बाद अभिनेता दर्शन कुमार, वत्सल सेठ, बिपाशा बसु, ट्विंकल खन्ना समेत कई मशहूर हस्तियों ने कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
मेरी जान हैप्पी बर्थडे
बता दें कि उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'माई जान हैप्पी बर्थडे'. फोटो में कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए पोज देते कैमरे में कैद हुए. जैसे ही तस्वीर अपलोड की गई, अभिनेता के प्रशंसकों और इंडस्ट्री के दोस्तों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. अभिनेता दर्शन कुमार ने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे तानिया जी'. वत्सल सेठ ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं'. बिपाश ने लिखा हैप्पी-हैप्पी बर्थडे तानिया. वहीं, ट्विंकल खन्ना ने कमेंट कर लिखा हैप्पी हैप्पी बर्थडे इसके साथ ही उन्होंने एक लाल दिल भी दिया. बॉबी और तानिया 30 मई 1996 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों को दो बच्चे हैं, 2001 में बेटे आर्यमन और 2004 में बेटे धरम को तानिया ने जन्म दिया था.
इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगे बॉबी
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल हाल ही में प्रकाश झा की राजनीतिक ड्रामा सीरीज़ 'आश्रम 3' में नजर आए थे, जिसका एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर हुआ और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. आश्रम 3 में उनके साथ ईशा देओल भी अहम रोल में नजर आई थीं. वह अगली बार निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, उनके पास सनी देओल-करण देओल और उनके पिता धर्मेंद्र के साथ निर्देशक अनिल शर्मा की 'अपने 2' भी है.
साउथ में इस फिल्म के साथ डेब्यू करेंगे बॉबी
उनकी झोली में पवन कल्याण और निधि अग्रवाल अभिनीत सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'हरि हर वीरा मल्लू' भी है. फिल्म निर्माता कृष जगरलामुडी द्वारा निर्देशित और एएम रत्नम द्वारा प्रस्तुत है. पैन इंडिया फिल्म पांच भाषाओं - तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. बॉबी देओल अपनी दक्षिण भारतीय शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से दक्षिण उद्योग में काम करना चाहता था और एक ऐसे अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था जो मुझे उत्साहित करे. (एजेंसी)
यह भी पढ़ें:Fukrey 3 Release Date OUT : 'फुकरे-3' का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म