दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

4 महीने का हार्ड वर्क, खाने में छोड़ी ये चीज, 54 की उम्र में बॉबी देओल ने 'एनिमल' के विलेन के लिए ऐसे बनाई बॉडी - बॉलीवुड की ताजा खबरें

Bobby Deol in Animal : बॉबी देओल को जब से रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल में विलेन का रोल ऑफर हुआ, तब से बॉबी ने अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दिया और जमकर जिम में पसीना बहाया.

Bobby Deol in Animal
बॉबी देओल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 3:51 PM IST

हैदराबाद :बॉबी देओल ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म 'बरसात' (1995) से बॉलीवुड में जोरदार दस्तक दी थी. फिल्म 'बरसात' की स्टोरी भले ही किसी को ना याद ना हो, लेकिन बॉबी देओल का हवा में लहराता कर्लिंग हेयर स्टाइल और लैदर फर वाली जैकेट में उनका माचोमैन लुक सबको जरूर याद होगा. बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से बॉबी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी. हालांकि उसके बाद सॉल्जर (1998) को छोड़ दे तो, उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट तो क्या एवरेज भी नहीं रही. एनिमल से लौटे बॉबी...

जिम में जमकर बहाया एनिमल के लिए पसीना

वहीं, साल 2020 में सीरीज 'आश्रम' से बॉबी देओल ने जबरदस्त कमबैक किया था. अब 54 साल के बॉबी देओल अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में अपने धांसू लुक के साथ बतौर विलेन बनकर लौट रहे हैं. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' में बॉबी ने रणबीर को एक्टिंग, लुक और पर्सनैलिटी में पीछे छोड़ दिया है. 54 साल के बॉबी ने एनिमल में विलेन के लिए जिम में जमकर पसीना बहाया है.

क्या बोले बॉबी के फिटनेस ट्रेनर?

बॉबी के फिटनेस ट्रेनर प्रज्वल शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया है, मैं उन्हें रेस 3 (2018) से ट्रेनिंग दे रहा हूं, मैं पिछले 6 सालों से उनके साथ हूं, मुझे एनिमल में उन्हें तैयार करने के लिए महज चार महीने दिए गए थे, वो हमसे बॉबी सर का खतरनाक विलेन का लुक चाहते थे, मेरा विश्वास करें, हमने इन चार महीनों में खुद को मेहनत की भट्टी में झोंक डाला था, इस दौरान बॉबी सर ने कभी मीठा नहीं खाया, मैंने उनका डाइट प्लान बनाया, जिसमें फैट्स, प्रोटीन्स और कार्बोहाइड्रेट्स शामिल थे.

संदीप सर चाहते थे कि बॉबी सर का लुक रणबीर से खतरनाक दिखना चाहिए, हमें उनकी बॉडी एक डेविल शेप में लानी थी, बॉबी सर ने खूब मेहनत की और वह हर दिन एक घंटे वेट लिफ्टिंग ट्रेनिंग लेते थे और उनकी बॉडी में 12 फीसदी तक फैट लॉस हुआ, बॉबी सर का वजन 85 से 90 किलो तक ही बना रहता था, संदीप सर ने मुझे सेट पर बुलाकर बॉबी सर का लुक दिखाया और कहा कि आपने जबरदस्त काम किया है'.

एनिमल में ऐसे मिला मौका

बॉबी देओल 41 साल के रणबीर कपूर के सामने उनकी उम्र के लड़के की तरह लग रहे हैं. खास बात तो यह है कि बॉबी देओल के लुक के चलते ही एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें फिल्म में विलेन का रोल ऑफर किया था. संदीप का कहना था कि फिल्म एनिमल के लिए उन्हें जिस लुक और स्टाइल में विलेन की तलाश थी, वो बॉबी देओल पर जाकर रुकी.

रणबीर कपूर पर भारी बॉबी देओल

एनिमल में रोल ऑफर होते ही बॉबी ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया था और अपने ट्रेनर के साथ जमकर जिम में लोहा उठाया था. बॉबी ने समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम से अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं. बॉबी ने पूरे डेडिकेशन के साथ एनिमल में अपने विलेन रोल के साथ न्याय किया है. एनिमल के ट्रेलर में रणबीर कपूर को ज्यादा स्क्रीन मिली है, लेकिन ट्रेलर के अंत में बॉबी को बामुश्किल दो से तीन शॉट मिले हैं, जिनसे उन्होंने साबित कर दिया है कि वह अपने स्टार भाई सनी देओल की तरह बॉलीवुड में बिग कमबैक करने के लिए तैयार हैं.

बॉबी की अपकमिंग फिल्में

एनिमल के अलावा बॉबी साउथ सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' और पॉवर स्टार पवन कल्याण की 'हरी हरा वीरा मल्लू' में भी नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : WATCH : 'बरसात' के सॉन्ग 'लव तुझे लव' पर रणबीर कपूर ने रिक्रिएट किए बॉबी देओल के डांस स्टेप्स, बोले- इनका लुक अमेजिंग
Last Updated : Nov 25, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details