हैदराबाद :बॉबी देओल ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म 'बरसात' (1995) से बॉलीवुड में जोरदार दस्तक दी थी. फिल्म 'बरसात' की स्टोरी भले ही किसी को ना याद ना हो, लेकिन बॉबी देओल का हवा में लहराता कर्लिंग हेयर स्टाइल और लैदर फर वाली जैकेट में उनका माचोमैन लुक सबको जरूर याद होगा. बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से बॉबी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी. हालांकि उसके बाद सॉल्जर (1998) को छोड़ दे तो, उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट तो क्या एवरेज भी नहीं रही. एनिमल से लौटे बॉबी...
जिम में जमकर बहाया एनिमल के लिए पसीना
वहीं, साल 2020 में सीरीज 'आश्रम' से बॉबी देओल ने जबरदस्त कमबैक किया था. अब 54 साल के बॉबी देओल अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में अपने धांसू लुक के साथ बतौर विलेन बनकर लौट रहे हैं. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' में बॉबी ने रणबीर को एक्टिंग, लुक और पर्सनैलिटी में पीछे छोड़ दिया है. 54 साल के बॉबी ने एनिमल में विलेन के लिए जिम में जमकर पसीना बहाया है.
क्या बोले बॉबी के फिटनेस ट्रेनर?
बॉबी के फिटनेस ट्रेनर प्रज्वल शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया है, मैं उन्हें रेस 3 (2018) से ट्रेनिंग दे रहा हूं, मैं पिछले 6 सालों से उनके साथ हूं, मुझे एनिमल में उन्हें तैयार करने के लिए महज चार महीने दिए गए थे, वो हमसे बॉबी सर का खतरनाक विलेन का लुक चाहते थे, मेरा विश्वास करें, हमने इन चार महीनों में खुद को मेहनत की भट्टी में झोंक डाला था, इस दौरान बॉबी सर ने कभी मीठा नहीं खाया, मैंने उनका डाइट प्लान बनाया, जिसमें फैट्स, प्रोटीन्स और कार्बोहाइड्रेट्स शामिल थे.
संदीप सर चाहते थे कि बॉबी सर का लुक रणबीर से खतरनाक दिखना चाहिए, हमें उनकी बॉडी एक डेविल शेप में लानी थी, बॉबी सर ने खूब मेहनत की और वह हर दिन एक घंटे वेट लिफ्टिंग ट्रेनिंग लेते थे और उनकी बॉडी में 12 फीसदी तक फैट लॉस हुआ, बॉबी सर का वजन 85 से 90 किलो तक ही बना रहता था, संदीप सर ने मुझे सेट पर बुलाकर बॉबी सर का लुक दिखाया और कहा कि आपने जबरदस्त काम किया है'.