दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉबी देओल ने रणबीर कपूर-संदीप रेड्डी वांगा के साथ शेयर की सेल्फी, एक ही फ्रेम में कैद हुई 'एनिमल' की टीम - बॉबी देओल संदीप रेड्डी वांगा

Bobby Deol Pic with Ranbir-Sandeep : बॉबी देओल ने रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ ही निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ नजर आ रहे हैं. यहां देखिए 'एनिमल' टीम झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 7:18 PM IST

मुंबई: फिल्म इंटस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर जब से आउट हुआ है, तभी से फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइट हो गए हैं. ऐसे में रिलीज को तैयार अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म के प्रमोशन में बॉबी देओल, रणबीर कपूर के साथ ही रश्मिका मंदाना भी व्यस्त हैं और आए दिन एक न एक फिल्म से संबंधित पोस्ट शेयर कर दर्शकों को थोड़ी राहत दे रहे हैं. इस बीच फिल्म के खलनायक बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके साथ संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी शेयर कर बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा 'दो सबसे टैलेंटेड और विनम्र लोगों की कंपनी में उनके साथ'. सेल्फी में रणबीर, संदीप और बॉबी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. सेल्फी में तीनों एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर और बॉबी ने गर्म टोपी पहन रखी है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' फिल्म में रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी हैं. फिल्म में 'बादल' एक्टर विलेन का रोल प्ले और 'पुष्पा' स्टार रश्मिका मंदाना फिल्म में रणबीर की पत्नी का रोल प्ले करती नजर आएंगी.

इसके साथ ही आगे बता दें कि फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज होने के बाद से एडवांस बुकिंग ने जोर पकड़ ली है. 3 मिनट 32 सेकंड के ट्रेलर में शानदार कहानी और दमदार एक्टर्स की जुगलबंदी ने फैंस को एक्साइट कर दिया है. इसके साथ ही आगे बता दें कि 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 'एनिमल' हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल कुल 5 भाषाओं में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:4 महीने का हार्ड वर्क, खाने में छोड़ी ये चीज, 54 की उम्र में बॉबी देओल ने 'एनिमल' के विलेन के लिए ऐसे बनाई बॉडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details