इस फोटो की वजह से बॉबी देओल को मिला 'एनिमल' में विलेन का रोल, एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी - एनिमल ट्रेलर बॉबी
Bobby Deol in Animal : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल में बॉबी देओल को खौफनाक विलेन का रोल कैसे मिला और कैसे डायरेक्टर को यह आइडिया आया. बड़ा दिलचस्प है बॉबी का फिल्म में रोल मिलने का किस्सा.
मुंबई: रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने कल 23 नवंबर को रिलीज हुए 'एनिमल' के ट्रेलर में अपने खौफनाक अंदाज से देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिये हैं. हालांकि 3.33 मिनट के ट्रेलर में रणबीर कपूर छाए रहे, लेकिन ट्रेलर के आखिरी चंद सेकंड में बॉबी देओल की एंट्री ने रणबीर कपूर के खतरनाक रोल को अपने खौफ से खत्म कर दिया. बॉबी देओल 'एनिमल' में एक म्यूट विलेन के किरदार में होंगे, जो ना तो कुछ बोलेगा और ना ही अपने खौफ से किसी को बोलने देगा और इसका एक छोटा सा नमूना ट्रेलर में देखने को मिल चुका है.
कहना गलत नहीं होगा कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल को एक खतरनाक जानवर के रोल में देखा जाएगा. बीती 23 नवंबर को ट्रेलर लॉन्चिंग पर बॉबी ने बताया कि उन्हें यह रोल कैसे मिला.
कैसे में मिला बॉबी देओल को रोल
ट्रेलर लॉन्चिंग पर जब बॉबी देओल से उनके रोल के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा, इस रोल में के लिए मैं फिल्म के डायरेक्टर संदीप को थैंक्यू बोलना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे ये शानदार रोल ऑफर किया, दरअसल, उन दिनों में बेकारी के दिनों में था और मेरे पास काम नहीं था, तो मुझे एक दिन संदीप का मैसेज आया कि वो मुझसे मिलने चाहते हैं, मैंने चेक कराया तो पता चला वाकई में यह संदीप हैं, मैंने उन्हें फोन लगाओ, हम मिले और उन्होंने मुझे मेरा एक फोटो दिखाया, यह फोटो उन दिनों का था जब में सेलिब्रिटी क्रिकेट खेल रहा था, इस फोटो को देख संदीप ने मुझसे कहा कि उन्हें उनकी फिल्म के लिए ऐसा ही एक्प्रेशन चाहिए, तो फिर उन्होंने मुझे अपनी फिल्म के लिए चुन लिया.
बता दें, संदीप रेड्डी वांगा ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को लेकर अर्जुन रेड्डी बनाई थी, जिसे बाद में हिंदी मे शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह के रूप में बनाया. अब संदीप अपनी फिल्म एनिमल से भी वही धमाका करते नजर आ रहे हैं, जो वह अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह से कर चुके हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.