हैदराबाद : फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल को सराहा जा रहा है. इस फिल्म से बॉबी देओल रातोंरात स्टार बन गए हैं और चारों ओर उनके फैंस बनते जा रहे हैं. हालांकि, बॉबी को फिल्म में मुश्किल से 15 मिनट का भी रोल नहीं मिला है, बावजूद इसके बॉबी ने अपने इस रोल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है. सोशल मीडिया पर एनिमल में बॉबी की एंट्री सॉन्ग जमल कुडू सोशल मीडिया पर आग से भी तेज वायरल हो रहा है. हर दूसरी रील में जमल कुडू सॉन्ग पर बॉबी के फैंस इन्जॉय करते दिख रहे हैं. अपने 30 साल के करियर में बॉबी ने अपने लिए ऐसा होते कभी नहीं देखा और अब जब देखा तो उनकी आंखों में आंसू हैं.
बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मां प्रकाश कौर फिल्म के क्लाइमैक्स सीन पर रो पड़ीं. बता दें, बॉबी देओल ने फिल्म में अबरार हक नामक विलेन का रोल प्ले किया है, जोकि रणणविजय (रणबीर कपूर) के रिश्ते में भाई है. अबरार फिल्म में रणविजय के बाप बलवीर सिंह (अनिल कपूर) को मारकर उसका एंपायर हड़पना चाहता है. वहीं, रणविजय अपने बाप को बचाने के लिए पूरी दुनिया जलाने में लगा है.
क्लाइमैक्स देख क्यों रोई बॉबी की मां