29 साल छोटी एक्ट्रेस संग बॉबी देओल के मैरिटल रेप सीन पर बवाल, अब 'एनिमल' के विलेन ने खुद तोड़ी चुप्पी - जमल कुडू
Bobby Deol : ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में खुद से 29 साल छोटी एक्ट्रेस संग मैरिटल रेप सीन पर बॉबी देओल ने बवाल के बाद चुप्पी तोड़ दी है. जानिए क्या बोला एनिमल का विलेन अबरार हक.
हैदराबाद :बॉबी देओल ने रणबीर कपूर स्टारर एक्शन और मारकाट से भरी फिल्म एनिमल में अपने 13 से 15 मिनट के रोल से हंगामा मचा रखा है. सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू को खूब शोर है और लोग इस पर वीडियो बनाकर शेयर कर लाइक्स लूट रहे हैं. वहीं, फिल्म एनिमल में अबरार हक नामक विलेन के रोल में दिख रहे बॉबी देओल का अपनी तीसरी पत्नी संग मैरिटल रेप सीन भी खूब चर्चा में हैं. अबरार हक की तीसरी पत्नी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस मानसी तक्षक इस पर अपनी राय क्लियर कर चुकी है और उन्हें इस सीन से कोई आपत्ति नहीं है. वहीं, अपने इस चर्चित और विवादित सीन पर अब बॉबी देओल का रिएक्शन आया है.
एनिमल में खूंखार विलेन अबरार हक के किरदार में दिख रहे हैं बॉबी ने अब अपने इस मैरिटल रेप सीन पर खुलकर बोला है. एक इंटरव्यू में जब बॉबी से उनके इस सीन पर उनकी राय मांगी गई तो, एक्टर ने बिना किसी झिझक के इस पर बात की और खुलकर अपने विचार रखे.
क्या बोला एनिमल का विलेन अबरार?
बॉबी ने कहा, जब से मैंने अपने किरदार के बारे में सुना, मुझे यकीन था कि भले ही यह म्यूट विलेन रोल क्यों ही ना हो, लेकिन मैं इसमें जान फूंक दूंगा, असल में जब कुछ नहीं बोलने को मिला तो मेरे अंदर की एनर्जी मेरे चेहरे और किरदार में नजर आई, मुझे किसी भी तरह की झिझक और प्रॉब्लम्स नहीं हुईं, मुझे अपने किरदार में क्रूरता को निकालना था, जो मैंने किया, मुझे दिखाना था कि एक बुरा और दुष्ट इंसान अपनी पार्टनर का भी सगा नहीं होता है, फिल्म में मेरा सीन इन सभी गलत चीजों पर बेस्ड था, जो मुझे पर्दे पर लाना था.
एनिमल की बंपर कमाई
इधर, रणबीर और बॉबी ने एनिमल को बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर लाने का काम किया है. फिल्म ने महज 10 दिनों में इंडिया में 430 करोड़ और वर्ल्डवाइड 660 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अभी तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का झंडा कायम है. वहीं, एनिमल के पास शाहरुख खान की दो मेगा-ग्रासिंग फिल्में जवान और पठान की वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी भी 12 दिन है. क्योंकि 21 दिसंबर को शाहरुख खान की साल 2023 की आखिरी फिल्म डंकी रिलीज होने जा रही है.