हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें लंबी उम्र की दुआओं के साथ जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस शुभ अवसर पर धर्मेंद्र को देओल परिवार से भी खूब प्यार मिल रहा है. पहले अजय देवगन ने धर्मेंद्र को जन्मदिन विश किया था और अब धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल और बड़े पोते करण देओल ने जन्मदिन की बधाई दी है.
'हैप्पी बर्थडे बड़े पापा'
धर्मेंद्र को उनके 87वें जन्मदिन पर बॉबी और करण ने एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में धर्मेंद्र के अगल-बगल में बॉबी देओल और करण देओल बैठे नजर रहे हैं. इस बधाई पोस्ट को शेयर कर बॉबी देओल और करण देओल ने लिखा है, 'आपका बेटा और मैं पोता बनकर बहुत खुशनसीब महसूस कर रहे हैं, हैप्पी बर्थडे बड़े पापा (आपका धर्म).
सेलेब्स दे रहे बधाई
बॉबी और करण के इस बधाई पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई दे रहे हैं. फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' एक्टर वत्सल सेठ ने लिखा है, 'आपको जन्मदिन मुबारक हो'. बॉबी देओल संग सीरीज 'आश्रम' के दोनों भाग में नजर आए एक्टर रॉय सान्याल ने लिखा है, 'लीजेंड को जन्मदिन मुबारक'.
धर्मा प्रोडक्शन और एक्टर अर्जुन रामपाल ने धर्मेंद्र की तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन पर ढेरों बधाई दी है. धर्मा प्रोड्क्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर धर्मेंद्र को जन्मदिन विश करते हुए लिखा है, वह एक एक्टर हैं, एक सुपरनोवा हैं, एक लीजेंड हैं, जन्मदिन मुबारक'.
वहीं, एक्टर अर्जुन रामपाल ने लिखते हैं, 'जन्मदिन मुबारक हो प्रिय धर्म जी, फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम मैन, सबसे बड़े दिल के साथ, प्यार और सबसे अच्छा स्वास्थ्य और खुशी आपके साथ रहे.
ये भी पढे़ं :87 साल के हुए 'हीमैन' धर्मेंद्र को अजय देवगन ने विश किया बर्थडे, फैंस भी दे रहे बधाई