'लॉर्ड' बॉबी ने बेटे आर्यमन संग शेयर किया डैपर लुक, देखते ही फैंस बोले- अपकमिंग बॉलीवुड सुपरस्टार... - बेबो देओल लेटेस्ट पिक्स
एनिमल में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से धमाले मचाने वाले एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में अपने बेटे आर्यमन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिन्हें देखकर फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए और उन्हें अपकमिंग सुपरस्टार का टैग दे दिया.
मुंबई:एनिमल स्टार बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे आर्यमान देओल के साथ कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों बाप-बेटे की जोड़ी एकदम डैपर लग रही है. फोटोज देखते ही फैंस अपने आप को रोक नहीं पाए और बॉबी के साथ ही आर्यमन की जमकर तारीफ की. उनकी इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी रिएक्शन दिया है.
बॉबी देओल फिलहाल अपनी हालिया रिलीज एनिमल की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसमें उन्होंने विलेन अबरार हक की भूमिका निभाई है. उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म में अपनी भूमिका के लिए काफी तारीफें बटोरीं वहीं क्रिटीक्स से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग भी उनकी सराहना कर रहे हैं. बुधवार की सुबह, बॉबी देओल ने फैंस को अपने बेटे आर्यमान देओल के साथ अपनी कुछ शानदार तस्वीरें दिखाई, जिन्हें देखते ही फैंस उनके लुक्स के दीवाने हो गए.
दोनों ने ब्लैक फॉर्मल सूट पहने हुए तस्वीरें क्लिक करवाईं, इन तस्वीरों में वे काफी डैपर लग रहे हैं. ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गईं और कुछ ही समय में इन्हें हजारों लाइक्स मिल गए. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी तस्वीरों पर रिएक्शन दिया. जबकि एक फैन ने लिखा,'एक ही परिवार में सभी सुंदर जीन, वहीं एक ने कमेंट किया,'एक फ्रेम में डैपर फादर-सन. एक अन्य नेटिजन ने लिखा, 'देओल जूनियर निश्चित ही बॉलीवुड के अपकमिंग सुपरस्टार हैं. वहीं एक ने लिखा,'बॉलीवुड के आगामी हैंडसम हंक सुपरस्टार'.
एनिमल स्टार ने अपने बेटों आर्यमन देओल और धरम देओल की फिल्मों में डेब्यू करने के प्लान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है और उनके बेटे इंडस्ट्री में आएंगे, लेकिन अभी वे बहुत छोटे हैं. उन्होंने कहा कि वे अगले 3-4 वर्षों में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे. जब बॉबी से पूछा गया कि क्या वह अपने बेटों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अभी उनकी ऐसी कोई प्लान नहीं है. मैं बस यही चाहता हूं कि आर्यमान अभी सीखें और खुद पर कड़ी मेहनत करें. उन्होंने अभी-अभी NYU स्टर्न से सम्मान के साथ ग्रेजुएशन पूरी की है. आर्यमन एक मेहनती लड़का है'.