हैदराबाद :बॉबी देओल लंबे अरसे बाद बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं. सनी देओल फिल्म 'गदर 2' से बॉलीवुड में बिग कमबैक कर चुके हैं. अब देखना है कि बॉबी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' से कितना कमाल करते हैं. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आएंगे. बीती 23 नवंबर को फिल्म 'एनिमल' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
ट्रेलर में रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने अपने खूंखार अवतार से फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. करण जौहर से लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स एनिमल का ट्रेलर देख हिल गए हैं. अब खुद बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल ने एनिमल के ट्रेलर में छोटे भाई बॉबी देओल का एक्शन और खौफनाक रोल देख अपने रिएक्शन दिया है.