मुंबई :बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'ब्लडी डैडी' से मशहूर हो रहे हैं. बीते दिन इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहिद कपूर का 'खूनी रूप' देख उनके फैंस के होश उड़ गए थे. टीजर में देखा गया था कि शाहिद कपूर एक लाइन में जो सामने आता है उसे गोलियों से भून देते हैं. इस टीजर के बाद से शाहिद के फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अब 24 मई को शाहिद कपूर ने एक बार फिर फैंस की बेचैनी का इम्तिहान लिया है. क्योंकि 24 मई को फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस के लिए फिल्म का इंतजार और भारी पड़ेगा.
कैा है फिल्म का ट्रेलर?
2 मिनट से भी कम फिल्म का ट्रेलर मार-धाड़, खून-खराबे और गोलियों की खौफनाक आवाजों से भरा हुआ है. ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि शाहिद कपूर को बतौर विलेन (रोनित रॉय) उनका कोकीन से भरा बैग लौटाने को कह रहे हैं. इस बैग को रोनित को अपने बॉस (संजय कपूर) को सौंपना है. वहीं, क्लब में शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर (राजीव खंडेलवाल) के हत्थे चढ़ जाते हैं. अब शाहिद कपूर कैसे इस बैग को अंजाम तक पहुंचाएंगे यह फिल्म में देखने को मिलेगा. ट्रेलर में मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह भी देखने को मिल रहे हैं.