मुंबई :बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक हीरो शाहिद कपूर अपनी पहली वेब-सीरीज 'फर्जी' से धमाका करने के बाद अब अपनी अगली फिल्म 'ब्लडी डैडी' से धूम मचाने आ रहे हैं. बीते बुधवार (12 अप्रैल) इस फिल्म से शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. फिल्म से शाहिद कपूर के फर्स्ट लुक से अंदाजा हो गया था कि फिल्म में शाहिद कपूर का धांसू रोल होने वाला है. अब गुरुवार (13 अप्रैल) को फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साबित हो गया है कि शाहिद कपूर इस बार और भी बड़ा धमाका करने वाले हैं. टीजर में शाहिद कपूर एक के बाद एक मार-काट करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को 'टाइगर जिंदा है', 'सुल्तान' और 'भारत' जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. फिल्म के लिए शाहिद के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा. फिल्म मौजूदा साल की 9 जून को ओटीटी पीर रिलीज होने जा रही है.