नासिक: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत ने फिल्म और टीवी जगत के साथ ही राजनीतिक जगत को भी झटका दे दिया है. मामले को लेकर पुलिस उनके बॉयफ्रेंड रह चुके जीशान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरीश महाजन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मृत्यु 'लव जिहाद' का मामला है. राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के लिए कड़ा कानून लाने पर विचार कर रही है.
महाजन ने कहा कि टेलीविजन अभिनेत्री तुनीषा शर्मा की मौत लव जिहाद का मामला है. पुलिस मामले में जांच कर रही है और हम देख रहे हैं कि ऐसे मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार दूसरे राज्यों द्वारा ‘लव जिहाद’ पर बनाये गये कानूनों का अध्ययन करेगी और उचित निर्णय लेगी.