मुंबई : बॉलीवुड की 'बिल्लो रानी' बिपाशा बसु बीते साल एक बेटी की मां बनी थीं और तब से वह फिल्मों से दूर अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी के छह साल बाद बिपाशा ने नवंबर 2022 में एक बेटी को जन्म दिया था. बिपाशा-करण ने अपनी फूल सी बेटी का नाम देवी रखा है. अब बिपाशा आए दिन अपनी बेटी संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
इन दिनों बिपाशा अपनी बेटी और पति करण संग गोवा में हॉलिडे इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वहां से बेटी देवी और पति संग कई तस्वीरें और वीडियो समय-समय पर शेयर किए हैं और इस बीच अब बिपाशा ने अपनी नो-मेकअप लुक तस्वीरें भी शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. अब बिपाशा को अपनी नो-मेकअप तस्वीरों पर प्यार के साथ-साथ ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.