दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bipasha Basu Daughter Devi New Video: लाडली देवी संग बिपाशा बसु ने शेयर की इतनी प्यारी तस्वीर, ये बोलने से खुद को नहीं रोक सके पापा करण

हाल ही मां बनीं बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने बेटी देवी के साथ सनकिस्ड पोस्ट शेयर की हैं, जिस पर पापा करण सिंह ग्रोवर ने प्यारा रिएक्शन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 27, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 9:13 PM IST

मुंबई:एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बेटी देवी के साथ सनकिस्ड वीडियो शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करते ही फिल्म जगत के तमाम सितारों समेत फैंस ने प्यारे-प्यारे कमेंट कर कमेंट बॉक्स को भर दिया. इसके साथ ही पोस्ट पर हार्ट और लव इमोजी की बरसात कर दी. इसमें पापा करण सिंह ग्रोवर कैसे पीछे रहते, उन्होंने प्यारे पोस्ट पर प्यारा सा रिएक्शन देकर अपना प्यार जाहिर किया.

बता दें कि बिपाशा ने बेटी देवी का प्यारा वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. यह वीडियो उसकी कई तस्वीरों का एक कोलाज है, जिसमें वह बेटी के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. कोलाज में मां-बेटी की जोड़ी की कई सनकिस्ड तस्वीरें हैं. तस्वीरों में बिपाशा, व्हाइट नेट श्रग के साथ लेयर्ड फ्लोरल आउटफिट पहने नजर आ रही हैं, वह कैमरे के सामने अपनी बच्ची को अपनी बाहों में लिए हुए हैं और सूर्य की रोशनी उनकी फेस पर पड़ रही है, जिसमें उनकी खूबसूरती और भी खिलकर सामने आ गई है. वहीं, नन्हीं देवी ने डार्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है इसके साथ ही सिर पर पिंक कलर की फूलों की पट्टी भी लगा रखी है.

शेयर्ड वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मेरा दिल भर आया है...देवी थैंक यू. इसके साथ ही उन्होंने करण को तस्वीर का क्रेडिट देते हुए थैंक्स भी कहा है. फिल्म जगत के तमाम सितारों ने पोस्ट पर प्यार लुटाया. वहीं पापा करण सिंह ग्रोवर ने लिखा, Awwwwwww!!!!!!. गौरतलब है कि दंपति ने 12 नवंबर को अपने पहले बच्चे, एक बच्ची का स्वागत किया.जोड़े ने अपनी लाडली का नाम देवी रखा है. दोनों की शादी की बंधन में अप्रैल 2016 बंधे थे.

यह भी पढ़ें:Masaba Gupta Wedding : मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा की शादी के बारे में यहां जानें रोचक बातें

Last Updated : Jan 27, 2023, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details