मुंबई:एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बेटी देवी के साथ सनकिस्ड वीडियो शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करते ही फिल्म जगत के तमाम सितारों समेत फैंस ने प्यारे-प्यारे कमेंट कर कमेंट बॉक्स को भर दिया. इसके साथ ही पोस्ट पर हार्ट और लव इमोजी की बरसात कर दी. इसमें पापा करण सिंह ग्रोवर कैसे पीछे रहते, उन्होंने प्यारे पोस्ट पर प्यारा सा रिएक्शन देकर अपना प्यार जाहिर किया.
बता दें कि बिपाशा ने बेटी देवी का प्यारा वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. यह वीडियो उसकी कई तस्वीरों का एक कोलाज है, जिसमें वह बेटी के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. कोलाज में मां-बेटी की जोड़ी की कई सनकिस्ड तस्वीरें हैं. तस्वीरों में बिपाशा, व्हाइट नेट श्रग के साथ लेयर्ड फ्लोरल आउटफिट पहने नजर आ रही हैं, वह कैमरे के सामने अपनी बच्ची को अपनी बाहों में लिए हुए हैं और सूर्य की रोशनी उनकी फेस पर पड़ रही है, जिसमें उनकी खूबसूरती और भी खिलकर सामने आ गई है. वहीं, नन्हीं देवी ने डार्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है इसके साथ ही सिर पर पिंक कलर की फूलों की पट्टी भी लगा रखी है.