मुंबई: पिछले साल से लेकर इस साल तक में कई स्टार्स पेरेंट्स बने और सोशल मीडिया पर खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. इस बीच फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स के बच्चों की पहली झलक देखने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर नजरें जमाए रहे और लगातार रिफ्रेश मारते रहे. ऐसे में एक्साइटेड फैंस को क्रिसमस पर बड़ा तोहफा देते हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लाडली राहा की पहली झलक दिखाई. इसके बाद अब बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी अपनी बच्ची देवी का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. बिपाशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देवी की पहली झलक दिखाई है.
क्रिसमस पर बिपाशा-करण ने दिखाई लाडली देवी की पहली झलक, तस्वीर देखते ही बोल पड़ेंगे चेहरा तो इन पर गया है - बिपाशा बसु बेटी देवी झलक
Bipasha Basu Reveals Daughter Devi Face : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के बाद अब एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी अपनी लाडली देवी की पहली तस्वीरें फैंस को दिखा दी हैं. पहली झलक में आप देवी की क्यूटनेस पर फिदा हो जाएंगे. यहां देखिए.
![क्रिसमस पर बिपाशा-करण ने दिखाई लाडली देवी की पहली झलक, तस्वीर देखते ही बोल पड़ेंगे चेहरा तो इन पर गया है Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-12-2023/1200-675-20355447-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Dec 25, 2023, 10:55 PM IST
|Updated : Dec 25, 2023, 11:03 PM IST
बता दें कि क्रिसमस पर देवी की पहली झलक दिखाते हुए बिपाशा ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड तस्वीर में देवी रेड कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही है. मैचिंग बो हेयरबैंड के साथ एक प्यारे रेड फ्रॉक में देवी की क्यूटनेस ओवरलोडेड लग रही है. देवी की प्यारी तस्वीर शेयर कर बिपाशा ने कैप्शन में लिखा 'इस क्रिसमस सांता के पास एक नया सहायक है, जो अपने साथ सभी के लिए खुशी और प्यार का उपहार लेकर आया है. आप सभी को क्रिसमस की बधाई.
वहीं, तस्वीर में देवी एक क्रिसमस ट्री के नीचे बैठी नजर आ रही हैं, जो कि अपनी क्यूटनेस से आपको निश्चित तौर पर मोहित कर लेंगी. बिपाशा ने जैसे ही सोशल मीडिया पर प्यारी गुड़िया की तस्वीर डाली तो फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यारी-प्यारी बातों के साथ लाइक्स और हार्ट्स, लव इमोजीज की बरसात कर दी.