मुंबई:न्यू मॉम और फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस बिपाशा बसु अक्सर अपनी लाडली का बिना चेहरा दिखाए झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फैंस उनकी नन्हीं लाडली की खूबसूरती को बेहद पसंद करते हैं. इसी क्रम में बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर अपनी लाडली की एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है, जिसमें वह देवी के साथ खेलती नजर आ रही हैं. बता दें कि शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो में बिपाशा बसु नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें देवी का पैर नजर आ रहा है और वह अपनी मां की फेस पर हाथ से खेलती नजर आ रही है.
बिपाशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा मेरी देवी के साथ अंतहीन बातचीत पापा ने कैमरे में अनमोल पल कैद किए. इसके साथ ही बिपाशा ने हैशटैग के साथ बेटी का प्यार, आनंद, मम्मा लव और न्यू मॉम भी लिखा. बिपाशा ने जैसे ही अपनी और बेटी के लाड़ की वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम मशहूर हस्तियों ने झमाझम खूबसूरत कमेंट्स की बरसात कर दी.