दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मां बनने के बाद बिपाशा बसु ने दिखाई बेटी की पहली झलक, कपल के चेहरे पर दिखी पेरेंट्स बनने की खुशी - Bipasha Basu daughter

बिपाशा बसु ने आलिया भट्ट के बाद अपनी बेटी देवी बसु सिंह की पहली तस्वीर शेयर कर दी है. करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा इस तस्वीर में बेहद खुश दिख रहे हैं.

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

By

Published : Nov 26, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 9:38 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बीती 12 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर यह गुडन्यूज फैंस को दी थी और बेटी की पहली तस्वीर, जिसमें उसके पैर दिख रहे थे, शेयर की थी. अब बिपाशा ने बेटी के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा के चेहरे पर पेरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है. कपल अपनी बेटी को प्यार से निहार रहा है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर शादी के 6 साल बाद किलकारी गूंजी है. कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी. इस साल बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बाद बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु मां गई हैं.

इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर कर बिपाशा लिखती हैं, स्वीट बेबी एंजल को बनाने की रेसिपी है.

तुम्हारा क्वटर कप

मेरा क्वटर कप

हाफ कप मां की दुआएं

जादू की थोड़ी सी टॉपिंग

इंद्रधनुष की 3 बूंदे, एंजल डस्ट, यूनिकॉर्न वाले स्पार्कल और सभी दिव्य चीजें.

स्वादनुसार क्यूटनेस और Yumminess

मां बनने के बाद बिपाशा का पोस्ट

इससे पहले बिपाशा बसु ने अपने गुडन्यूज पोस्ट में बेटी के पैरों की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा था, '12.11.22, देवी बसु सिंह ग्रोवर, हमारे प्यार और मां के आशीर्वाद का फल यहां है और वह दिव्य है', बिपाशा-करण'. बिपाशा-करण ने अपनी नन्हीं परी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है. इस पोस्ट में बेटी की प्यारी सी तस्वीर भी है.

फैंस ने दी बधाई

बिपाशा के पोस्ट पर उनके फैंस की बधाईयों का तांता लग गया है. फैंस बेटी होने पर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कपल को इस खुशी के लिए बधाई दे रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कपल को बधाई देते हुए लिखा है, अबतक की सबसे अच्छी खबर, आपकी लिटिल एंजल पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे'. बता दें, इस गुडन्यूज से पूरे घर में खुशी का माहौल है. बता दें, करण और बिपाशा ने इस साल प्रेग्नेंसी की एलान किया था और तब से फैंस को उनके पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार था.

बिपाशा ने रखा था पूरा ध्यान

बता दें, बिपाशा ने भी पूरी प्रेग्नेंसी अपना अच्छे से ख्याल रखा था और समय-समय पर फैंस संग कभी वीडियो तो कभी तस्वीरें शेयर कर अपना हाल बताया था. वहीं, कई वीडियो में बिपाशा बसु को मस्ती करते भी देखा गया था. करण और बिपाशा ने भी मिलकर कई मैटरनिटी फोटोशूट कराए थे, जिसकी वजह से बिपाशा को ट्रोल भी होना था. साल 2015 में फिल्म 'एलोन' के सेट मुलाकात हुई थी और अगले साल 2016 में कपल ने शादी रचा ली. वहीं, शादी के 6 साल बाद कपल को पहली संतान बेटी के रूप में नसीब हुई है.

फोटोशूट पर ट्रोल हुई थीं बिपाशा

हाल ही में बिपाशा ने अपना एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया था, जिसपर भी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. वहीं, आलिया भट्ट ने भी बिपाशा को कुछ मैटरनिटी कॉस्ट्यूम भेजे थे.

आलिया ने भी दिया बेटी को जन्म

बता दें, बीती 6 नवंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. बेटी के आने से कपूर खानदान में भी खुशी का माहौल है. बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है जो दादी नीतू कपूर ने चुना है.

ये भी पढे़ं : राहा से वायु: ये हैं रणबीर-आलिया से सोनम कपूर समेत इन सेलेब्स के बच्चों के नाम का मतलब

Last Updated : Nov 26, 2022, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details