हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस का पांचवां महीना चल रहा है और उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी. अब एक्ट्रेस ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट साझा किया है. इसमें वह ब्लैक कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं.
इस तस्वीर को शेयर बिपाशा ने लिखा है, मैजिकल एहसास, शब्दों में बयां करना मुश्किल है.' बिपाशा ने यह फोटोशूट तब शेयर किया है, जब सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को बेबी बंप दिखाने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.
वहीं, बिपाशा ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि इसमें गलत क्या है, मैंने और करण ने सोचा और करवाया, फिलहाल हम दो हैं और आने वाले समय में तीन हो जाएंगे'.
इससे पहले तस्वीर में एक्ट्रेस पति करण सिंह ग्रोवर संग ब्लैक रंग की मोनोकिनी में दिख रही थी. यह तस्वीर बहुत खूबसूरत हैं क्योंकि मां बनने जा रहीं बिपाशा के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान है. इस तस्वीर को बिपाशा और करण दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बिपाशा ने लिखा है, बस हम तीन.