दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bipasha Basu Daughter : बिपाशा-करण ने शेयर किया नन्हीं प्रिंसेस देवी का Cute वीडियो, फैंस बोले- फ्यूचर एथलीट - बिपाशा बसु की बेटी देवी का नया वीडियो

बॉलीवुड की 'बिल्लो रानी' बिपाशा बसु और उनके पति-एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी देवी का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. आइए एक नजर डालते हैं देवी के लेटेस्ट वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 5:24 PM IST

Updated : May 8, 2023, 6:35 PM IST

मुंबई: बिपासा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक है. कपल अक्सर अपनी और अपनी नन्ही प्रिंसेस के साथ की प्यारी-प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. हाल ही में बिपाशा और करण ने अपनी बेटी देवी का एक प्यारा वीडियो शेयर की है, जिसमें देवी एक बॉल के साथ खेलती नजर आ रही है.

बिपाशा और करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर देवी का वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नेचुरल एथलीट. लव योरसेल्फ, लाइक मामा पापा.' क्लिप में देवी को गेंद से खेलते हुए दिखाया गया है. हालांकि उसका चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा है. देवी ग्रे कलर के आउटफिट में नजर आ रही है.

वीडियो पर भी उन्होंने एक कैप्शन दिया है, जिसमें लिखा, 'देवी की सुबह की एक्सरसाइज. अपने मां और पापा की तरह ही एक्सरसाइज करण पसंद करती हैं.' कपल्स के इस पोस्ट का काफी सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'उसे घर पर ट्रेनर मिले हैं.' वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'फ्यूचर एथलीट'. जबकि एक यूजर ने कमेंट किया है, 'वह प्यूर और मासूम है.' एक फैन ने लिखा है, 'देवी तुम प्यारी पाई हो'. अन्य फैंस ने पोस्ट खूब सारा लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है.

बिपाशा और करण ने अपनी शादी के 6 साल बाद 12 नवंबर2022 को अपने प्रिंसेस देवी का स्वागत किया. इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने एक पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के नाम की घोषणा की.

करण सिंह ग्रोवर का वर्क फ्रंट
करण सिंह ग्रोवर अगली बार निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे. वह ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें:Bipasha Basu Photo: बिपाशा बसु ने करण संग शेयर की Whole World की खूबसूरत तस्वीर, लाडली देवी पर प्यार लुटाते नजर आए मम्मी-पापा

Last Updated : May 8, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details