मुंबई: बिपासा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक है. कपल अक्सर अपनी और अपनी नन्ही प्रिंसेस के साथ की प्यारी-प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. हाल ही में बिपाशा और करण ने अपनी बेटी देवी का एक प्यारा वीडियो शेयर की है, जिसमें देवी एक बॉल के साथ खेलती नजर आ रही है.
बिपाशा और करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर देवी का वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नेचुरल एथलीट. लव योरसेल्फ, लाइक मामा पापा.' क्लिप में देवी को गेंद से खेलते हुए दिखाया गया है. हालांकि उसका चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा है. देवी ग्रे कलर के आउटफिट में नजर आ रही है.
वीडियो पर भी उन्होंने एक कैप्शन दिया है, जिसमें लिखा, 'देवी की सुबह की एक्सरसाइज. अपने मां और पापा की तरह ही एक्सरसाइज करण पसंद करती हैं.' कपल्स के इस पोस्ट का काफी सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'उसे घर पर ट्रेनर मिले हैं.' वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'फ्यूचर एथलीट'. जबकि एक यूजर ने कमेंट किया है, 'वह प्यूर और मासूम है.' एक फैन ने लिखा है, 'देवी तुम प्यारी पाई हो'. अन्य फैंस ने पोस्ट खूब सारा लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है.