हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसबिपाशा बसु ने शनिवार (12 नवंबर) को बेटी होने की गुडन्यूज पर मुहर लगा दी है. इस बाबत एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुद यह खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में बेटी के पहली झलक शेयर कर उसके नाम का भी खुलासा किया है.एक्ट्रेस ने शनिवार (12 नवंबर) को एक बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर शादी के 6 साल बाद किलकारी गूंजी है. कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी. इस साल बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बाद अब एक और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु मां गई हैं.
मां बनने के बाद बिपाशा का पोस्ट
बिपाशा बसु ने अपने गुडन्यूज पोस्ट में बेटी के पैरों की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, '12.11.22, देवी बसु सिंह ग्रोवर, हमारे प्यार और मां के आशीर्वाद का फल यहां है और वह दिव्य है', बिपाशा-करण'. बिपाशा-करण ने अपनी नन्हीं परी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है. इस पोस्ट में बेटी की प्यारी सी तस्वीर भी है.
फैंस ने दी बधाई
बिपाशा के पोस्ट पर उनके फैंस की बधाईयों का तांता लग गया है. फैंस बेटी होने पर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं,फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कपल को इस खुशी के लिए बधाई दे रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कपल को बधाई देते हुए लिखा है, अबतक की सबसे अच्छी खबर, आपकी लिटिल एंजल पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे'. बता दें, इस गुडन्यूज से पूरे घर में खुशी का माहौल है. बता दें, करण और बिपाशा ने इस साल प्रेग्नेंसी की एलान किया था और तब से फैंस को उनके पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार था.
बिपाशा ने रखा था पूरा ध्यान