दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bipasha-Karan: शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे बिपाशा-करण, वीडियो शेयर कर बोला कपल- अब हम तीन हैं - Karan Singh Grover 7th wedding anniversary

Bipasha-Karan Wedding Anniversary: बॉलीवुड का स्टार कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बहुत खुश हैं. क्योंकि कपल अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मना रहा है.

Wedding Anniversary
बॉलीवुड

By

Published : Apr 29, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 1:41 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने 30 अप्रैल 2016 को बंगाली और पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. ऐसे में शादी की सातवीं सालगिरह का जश्न कपल ने अभी से शुरू कर दिया है. इस बाबत एक्ट्रेस ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस को बताया है कि करण सिंह ग्रोवर और उन्हें शादी के बाद साथ में रहते हुए सात साल हो गये हैं. इस खास मौके पर बिपाशा ने पति संग शादी का एक वीडियो फैंस संग साझा किया है.

करण बिपाशा की खूबसूरत तस्वीर

करण सिंह ग्रोवर ने पत्नी बिपाशा के पोस्ट को लाइक कर उसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. अब फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की सातवीं सालगिरह पर जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, 29 अप्रैल को भी इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो छोड़ा है, जिसमें कपल सीधे अपने फैंस से जुड़ा दिख रहा है.

बिपाशा ने बीती रात जो वीडियो शेयर किया है वो कपल की शादी का है, जिसमें बिपाशा बसु भावुक होकर पति के गले लगती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर बिपाशा ने लिखा है, यह सात साल पहले हुआ था, इस दिन हम ऑफिशियली पती-पत्नी बन गए थे, इस दिन मैंने अपनी जान से शादी की थी, आपको हमेशा प्यार करूंगी'.

वहीं, 29 अप्रैल को दोपहर बिपाशा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी शादी के बारे में बता रहे हैं और फैंस का भी धन्यवाद कर रहे हैं. साथ थी आखिर में कपल यह कहता नजर आ रहा है कि अब हम तीन हैं. बता दें, बीती 12 नवंबर 2022 को बिपाशा ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम देवी सिंह बसु ग्रोवर है. अब कपल अपनी छोटी सी फैमिली में बड़ी जिंदगी जीता है.

बता दें, साल 2015 में फिल्म अलोन के शूटिंग सेट पर कपल की पहली मुलाकात हुई थी. वहीं, 31 दिसंबर की रात यानि साल 2016 के नये साल के मौके पर थाईलैंड में करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा को रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया था. साल 30 अप्रैल 2016 में कपल ने बिना देरी किए सात फेरे ले लिए.

ये भी पढ़ें : Dancing with Devi : बिपाशा बसु ने लाडली बेटी देवी को गोद में लेकर किया खूबसूरत डांस, फैंस बोले- नजर ना लगे

Last Updated : Apr 29, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details