मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने 30 अप्रैल 2016 को बंगाली और पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. ऐसे में शादी की सातवीं सालगिरह का जश्न कपल ने अभी से शुरू कर दिया है. इस बाबत एक्ट्रेस ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस को बताया है कि करण सिंह ग्रोवर और उन्हें शादी के बाद साथ में रहते हुए सात साल हो गये हैं. इस खास मौके पर बिपाशा ने पति संग शादी का एक वीडियो फैंस संग साझा किया है.
करण सिंह ग्रोवर ने पत्नी बिपाशा के पोस्ट को लाइक कर उसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. अब फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की सातवीं सालगिरह पर जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, 29 अप्रैल को भी इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो छोड़ा है, जिसमें कपल सीधे अपने फैंस से जुड़ा दिख रहा है.
बिपाशा ने बीती रात जो वीडियो शेयर किया है वो कपल की शादी का है, जिसमें बिपाशा बसु भावुक होकर पति के गले लगती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर बिपाशा ने लिखा है, यह सात साल पहले हुआ था, इस दिन हम ऑफिशियली पती-पत्नी बन गए थे, इस दिन मैंने अपनी जान से शादी की थी, आपको हमेशा प्यार करूंगी'.