दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मां बनने वालीं हैं बिपाशा बसु, पति करण सिंह ग्रोवर संग फोटो शेयर कर दी गुडन्यूज - Bipasha Basu first pregnancy

बॉलीवुड से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी है.

Etv Bharatबिपाशा बसु
Etv Bharatबिपाशा बसु

By

Published : Aug 16, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 12:24 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी है. बता दें, इस बीती 7 जून को बिपाशा की प्रेग्नेंसी खबरों ने खूब जोर पकड़ा था और यह सभी अटकलें सही साबित हुईं.

बिपाशा ने फैंस को इतनी बड़ी गुडन्यूज देते हुए अपने कैप्शन में लिखा है, एक नया समय, नया चरण, हमारी जिंदगी में एक नई रोशनी का जुड़ना, इस पल ने हमें बहुत बड़ी खुशी दी है, हमने इस व्यक्तिगत तौर पर शुरू किया है और फिर हम मिले एक-दूसरे से और तब से हम दो हुए.

बिपाशा ने आगे लिखा, केवल दोनों के लिए बहुत सारा प्यार, हमारे लिए थोड़ा अन्याय लगा, लेकिन बहुत जल्द...हम दो से तीन होने जा रहे हैं..हमारे प्यार से एक नई शुरुआत हुई, हमारा बच्चा जल्द हमारे पास होगा और हमारी खूबसूर जिंदगी भी.

बिपाशा ने आगे लिखा, आप सभी का धन्यवाद, आपके बेशर्त प्यार, प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद, दुर्गा-दुर्गा.

बता दें कि बीती 7 जून को बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'अलोन' की एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा #अलोन … 7 जून 2014 के सेट पर साथ काम करने का हमारा पहला दिन. #मंकीलोव #थ्रोबैक. मुलाकात के बाद कुछ महीने एक दूसरे को डेट करने के बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी कर ली थी. करण की ये तीसरी शादी थी.

ये भी पढे़ं : गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी दूसरी बनने वाले हैं पैरेंट्स, तस्वीर शेयर कर दी गुडन्यूज

Last Updated : Aug 16, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details