हैदराबाद : साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर ने शुरू होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने रिलीज (1 दिसंबर) के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर अपने फिल्मी करियर में इतिहास रच दिया है. साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत शाहरुख खान स्टारर 'पठान' से हुई थी. 'पठान' 2023 की पहली फिल्म है, जिसने बड़ी ओपनिंग लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमाए थे. साल 2023 बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिहाज से हिट साबित हो रहा है. इस साल 'एनिमल' से पहले शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल, 'थलाइवा' रजनीकांत, 'बाहुबली' स्टार प्रभास और 'थलापति' विजय की फिल्मों ने मोटा कलेक्शन किया है. इस खास स्टोरी में रणबीर कपूर की 'एनिमल' समेत बात करेंगे उन बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की, जिन्होंने मौजूदा साल 2023 में बड़ी ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन किया.
- बॉलीवुड की साल 2023 की टॉप ओपनिंग फिल्में
पठान
साल 2018 में फिल्म 'जीरो' की फ्लॉप के बाद शाहरुख का करियर खत्म माना जा रहा था. वहीं, पांच साल बाद शाहरुख ने अपनी पहले एक्शन पैक्ड फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में कमबैक कर अपने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. 'पठान' ने 57 करोड़ (घरेलू) और 106 करोड़ (वर्ल्डवाइड) का कलेक्शन कर हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया था. वहीं, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा का है. पठान 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म 'वार' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था.
जवान
'पठान' की एक्स्ट्राऑर्डिनरी सक्सेस के 6 महीने बाद किंग खान की दूसरी एक्शन फिल्म 'जवान' रिलीज हुई थी. 'जवान' मौजूदा साल की 7 सितंबर को देश और दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'जवान' को साउथ के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने लिखा और डायरेक्ट किया था. 'जवान' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ रुपये से खाता खोला था. 'जवान' शाहरुख खान के करियर की अबतक की सबसे कमाऊ फिल्म है. 'जवान' का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ का है. बता दें, 'जवान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ने से रणबीर कपूर चूक गए हैं.
गदर 2
सनी देओल स्टार फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया था. 'गदर 2' सनी देओल की फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' (2001) का दूसरा भाग है. अनिल शर्मा ने फिल्म का दूसरा भाग बनाने में 22 साल लगा दिए. 'गदर 2' ने ओपनिंग कलेक्शन में 40 करोड़ रुपये जुटाए थे. सनी ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक किया और 'गदर 2' सनी की करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. 'गदर 2' का कुल कलेक्शन 524 करोड़ है. 'गदर 2' थिएटर में 50 दिनों से ज्यादा तक टिकी रही. 'गदर 2' ने 11 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दी थी.
टाइगर 3
साल 2023 में सलमान खान की पहली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप साबित हुई और वहीं 'भाईजान' की मौजूदा साल में दिवाली के दिन (12 नवंबर) को रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' ने 44.50 करोड़ से खाता खोल 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं, 'टाइगर 3' का वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन 94 करोड़ का रहा है. 'टाइगर 3' अभी भी थिएटर्स में लगी हुई है और फिल्म ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, लेकिन टाइगर 3 का कलेक्शन 1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' के आगे कम होता नजर आ रहा है.
एनिमल
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ और वर्ल्डवाइड 116 करोड़ रुपये से खाता खोला है.
साउथ सिनेमा की साल 2023 टॉप ओपनिंग फिल्में