दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Elvish Yadav: 'बिग बॉस' विनर एल्विश यादव ने ट्वीट कर अर्जुन बिजलानी को कहा 'औरत', भड़के नेटिजन्स ने सुनाई खरी- खोटी - अभिषेक मल्हान

'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव ने अपने एक्स पर ट्वीट कर अर्जुन बिजलानी का मजाक उड़ाया है. इससे पहले अर्जुन ने असीम रियाज के यूट्यूब पर कमेंट करने को लेकर कहा था कि 'बिग बॉस' करने के बाद कुछ लोग महिलाओं का सम्मान करना भूल गए.

Elvis Yadav vs  Arjun Bijlani
एल्विस यादव और अर्जुन बिजलानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 1:40 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव शो जीत कर फैंस के दिलों में राज कर रहे है. 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर ने शो जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है. बिग बॉस में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री के साथ ही शो में तहलका मचा दिया था. एल्विश का मुकाबला शो के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के साथ था. एल्विश हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. शो जीतने के बाद भी सोशल मीडिया पर एक ग्रुप ने विनर को ट्रोल किया था, कुछ लोगों का कहना था कि एल्विश शो के सही विजेता नहीं है.


अर्जुन बिजलानी ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट भी किया है, जिसपर एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है. हाल ही में असीम रियाज ने एक यूट्यूबर पर कमेंट किया था, जिसमें अर्जुन भी शामिल हो गए और अपने एक्स से ट्वीट कर अपनी बातों को रखा है. अर्जुन ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'बिग बॉस' करने के बाद कुछ लोग और उनके फैन क्लब महिलाओं का सम्मान करना भूल गए है. सैड! इस ट्वीट के बाद से ही लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया.

सोशल मीडिया यूजर्स समझ गए कि ये ट्वीट किसकी ओर इशारा कर रहा है. इसके बाद इस ट्वीट के मैदान में बिग बॉस विनर एल्विश यादव कूद पड़े है. एल्विश ने ट्वीट कर मजाक उड़ाते हुए लिखा कि मुझे अब पता लगा तुम वुमन हो!

आपको बता दें कि इससे पहले एल्विश को जिया शंकर के व्लॉग्स में देखा गया था. उस व्लॉग्स से एक क्लिप वायरल हुए थी. वायरल क्लिप में एल्विश ने बताया वह बिग बॉस के सही विनर है क्योंकि लोगों ने पहले उनको ट्वीट कर ट्रोल किया था. एल्विश यादव ने खुलासा किया कि उन्होंने दुबई में एक घर खरीदा है. अपने यूट्यूब चैनल पर घर का वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही बताया कि उनके घर की कीमत 8 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें-Hum Toh Deewane Song OUT: बिग बॉस विनर एल्विश यादव का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, उर्वशी रौतेला संग रोमांटिक गाना रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details