मुंबई: फिल्म मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है, मगर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कई टीवी पर आने वाले शो हैं, जिनका इंतजार दर्शक फिल्म से भी ज्यादा करते हैं. इन शोज में मसाला, ड्रामा, एक्टिंग सभी का तड़का लगता है. मनोरंजन का कोई भी हिस्सा खाली नहीं रहता है. मोस्ट अवेटेड शो में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी समेत कई शो शामिल हैं.
बिग बॉसः रियल बेस्ड टेलीविजन शो है. यह 'बिग ब्रदर' का अनुसरण करता है जो नीदरलैंड में सबसे पहले एंडेमोल ने बनाया था. बिग बॉस में कई सितारे भाग लेते हैं और साथ एक ही घर में लगभग तीन महीनों के लिए रहते हैं. खास बात है कि इन सितारों का बाहरी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं होता है. इन्हें एक व्यक्ति देखता रहता है, जिसे 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है. हालांकि बिग बॉस की मौजूदगी केवल इसकी आवाज से ही होती है.
कई राउंड और कई हार्ड टास्क के बाद अन्तिम बचने वाला विजेता होता है. इसके अलावा हफ्ते के बीच में घर का कप्तान बनने और लक्जरी बज़ट के लिये कई टास्क होते रहते हैं. घर के सारे नियम बिग बॉस के द्वारा कभी भी तय किए जा सकते हैं और कभी भी कोई भी नियम को हटाया या बदला जा सकता है. इसके मुख्य नियमानुसार एक घर में सभी प्रतिभागी को रखा जाता है, वे एक दूसरे को बाहर निकालने के लिए अपना मत दे सकते है या किसी को बचाने के लिए भी. बिग बॉस कलर्स टीवी पर प्रसारित होता हैं, पहला सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था.
'बिग बॉस 8' को इसके स्पिन-ऑफ सीरीज़ 'बिग बॉस हल्ला बोल' के साथ मिला दिया गया था इसलिए, इस सीज़न का कोई विजेता नहीं था. आशुतोष कौशिक, बिन्दु दारा सिंह,श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, हल्ला बोल पर घोषित, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरुला, मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कर, सिद्धार्थ शुक्ला, रुबीना दिलैक अब तक विजेता बन चुके हैं. सलमान खान इस शो को होस्ट करते हैं.
खतरों के खिलाड़ी: फियर फैक्टर अमेरिकी फियर फैक्टर पर बेस्ड एक स्टंट गेम शो है. अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर के बाद अब रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे हैं. यह सोनी टीवी पर 10 मार्च 2006 से आरम्भ हुआ था. टीवी एक्टर मुकुल देव ने इसे प्रस्तुत किया था. खतरों के खिलाड़ी टीवी चैनल कलर्स वायकॉम 18 पर प्रसारित होता है. खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के विजेता तुषार कालिया बने हैं.