दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम करने की जताई इच्छा, बोले- मेरा सपना.... - एल्विश यादव लेटेस्ट न्यूज

हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव देशभर में चर्चा बटोर रहे हैं, वहीं अब फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. इसी बीच जब उनसे पूछा गया कि वो किस हिरोइन के साथ काम करना चाहते हैं तब जानिए एल्विश यादव ने किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम करने की जताई इच्छा...

Elvish wants to work with alia
एल्विश ने जताई आलिया के साथ काम करने की इच्छा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 7:34 PM IST

मुंबई:'बिग बॉस ओटीटी 2 विनर' एल्विश यादव की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है उसी के दम पर एल्विश ने ये शो जीता है, इसलिए अब फैंस उन्हें नई ऊचाईयों को छूते हुए देखना चाहते हैं. अब फैंस उन्हें फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं, हाल ही मे जब एल्विश से पूछा गया कि वे किसके अपोजिट फिल्मों में कास्ट होना चाहते हैं?

इस एक्ट्रेस के साथ होना चाहते हैं कास्ट
जब एल्विश से पूछा गया कि वे किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं, तब उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें आलिया भट्ट के साथ फिल्मों में काम करना है. अब एल्विश के फैंस उन्हें फिल्मों में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. एल्विश ऐसे पहले कंटेस्टेंट हैं जो वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर शो के विजेता बने. उनके साथ अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनल में पहुंचे थे.

जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि वो इस तरह का कोई शो जीत पाएंगे? तब उन्होंने जवाब दिया कि बिल्कुल उन्होंने बचपन में जब वे क्लास 6th में पढ़ते थे तब उन्होंने सोचा था कि वो कोई रियलिटी शो जीते और एक अच्छी लाइफस्टाइल जिए. वहीं फैंस के बारे में पूछने पर एल्विश ने जवाब दिया कि सभी फैंस मेरे लिए फैमिली की तरह हैं. सभी के प्यार के लिए मैं बहुत ग्रेटफुल हूं, बस इसी तरह अपना प्यार और सपोर्ट बनाएं रखें.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details