मुंबई:'बिग बॉस ओटीटी 2 विनर' एल्विश यादव की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है उसी के दम पर एल्विश ने ये शो जीता है, इसलिए अब फैंस उन्हें नई ऊचाईयों को छूते हुए देखना चाहते हैं. अब फैंस उन्हें फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं, हाल ही मे जब एल्विश से पूछा गया कि वे किसके अपोजिट फिल्मों में कास्ट होना चाहते हैं?
इस एक्ट्रेस के साथ होना चाहते हैं कास्ट
जब एल्विश से पूछा गया कि वे किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं, तब उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें आलिया भट्ट के साथ फिल्मों में काम करना है. अब एल्विश के फैंस उन्हें फिल्मों में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. एल्विश ऐसे पहले कंटेस्टेंट हैं जो वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर शो के विजेता बने. उनके साथ अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनल में पहुंचे थे.