मुंबई :सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 अब अपने रंग में आ रहा है. शो अपने 13वें दिन में एंटर कर चुका है और अब शो से 13वें दिन का ऐसा प्रोमो सामने आया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंमागा मच गया है. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे शो के प्रोमो में घर के दो कंटेस्टेंट्स जैद हदीद-आकांक्षा पुरी ने देखते ही देखते घर का तापमान बढ़ा दिया है. सामने आए प्रोमो में देखा जा रहा है कि जैद हदीद-आकांक्षा पुरी 30 सेकंड तक एक-दूजे को जुनूनी होकर स्मूच (एक-दूसरे के होठों पर किस करना) कर रहे हैं. अब शो के प्रोमो से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स सलमान खान पर जमकर बरस रहे हैं.
बिग बॉस के घर में हुई सारी हदें पार
बता दें, आकांक्षा पुरी और जैद हदीद बीते एपिसोड से इसलिए चर्चा में आथ थे कि जैद उन्हें अनुचित तरीके से छुआ था. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लेबनान बेस्ड मॉडल जैद को हर में रहने की हिदायत दी थी और जब जैद का आकांक्षा संग लिपलॉक का मंजर सामने आया तो उनका अब खून खोल गया है. अब दोनों की घर में दोस्ती गहराती जा रही है.
वहीं, घर में अविनाश सचदेव ने जैद और आकांक्षा को एक चैलेंज दिया था और दोनों ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया. इस चैलेंज में दोनों एक-दूजे को घर में लगे 150 कैमरे के सामने 30 सेकंड तक लिपलॉक किया.