दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद-आकांक्षा पुरी के 30 सेकंड के Liplock पर भड़के यूजर्स, सलमान खान की ली क्लास - Akanksha Puri steamy 30 sec kiss

Bigg Boss OTT 2 : जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 से सोशल मीडिया पर उस वक्त हंगामा मच गया. जब घर में जैद हदीद-आकांक्षा पुरी को 30 सेकंड तक लगातार लिपलॉक करते देखा गया. अब ट्विटर पर सलमान खान के खिलाफ यूजर्स जहर उगल रहे हैं.

Bigg Boss OTT 2
जैद हदीद-आकांक्षा

By

Published : Jun 30, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 11:21 AM IST

मुंबई :सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 अब अपने रंग में आ रहा है. शो अपने 13वें दिन में एंटर कर चुका है और अब शो से 13वें दिन का ऐसा प्रोमो सामने आया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंमागा मच गया है. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे शो के प्रोमो में घर के दो कंटेस्टेंट्स जैद हदीद-आकांक्षा पुरी ने देखते ही देखते घर का तापमान बढ़ा दिया है. सामने आए प्रोमो में देखा जा रहा है कि जैद हदीद-आकांक्षा पुरी 30 सेकंड तक एक-दूजे को जुनूनी होकर स्मूच (एक-दूसरे के होठों पर किस करना) कर रहे हैं. अब शो के प्रोमो से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स सलमान खान पर जमकर बरस रहे हैं.

बिग बॉस के घर में हुई सारी हदें पार

बता दें, आकांक्षा पुरी और जैद हदीद बीते एपिसोड से इसलिए चर्चा में आथ थे कि जैद उन्हें अनुचित तरीके से छुआ था. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लेबनान बेस्ड मॉडल जैद को हर में रहने की हिदायत दी थी और जब जैद का आकांक्षा संग लिपलॉक का मंजर सामने आया तो उनका अब खून खोल गया है. अब दोनों की घर में दोस्ती गहराती जा रही है.

वहीं, घर में अविनाश सचदेव ने जैद और आकांक्षा को एक चैलेंज दिया था और दोनों ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया. इस चैलेंज में दोनों एक-दूजे को घर में लगे 150 कैमरे के सामने 30 सेकंड तक लिपलॉक किया.

लिपलॉक पर फूटा लोगों का गुस्सा

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'कहां तो आकांक्षा को जैद के टच करने से भी दिक्कत हो रही थी और अब ये किस करके जी पा रही है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही गंदा है, सलमान खान इन लोगों की क्लास जरूर लेंग'. एक और यूजर लिखता है, 'मेकर्स अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए अब इस हदतक गिर गए हैं'.

टूटा सलमान खान का वादा

बता दें, पहली बार बिग बॉस का ओटीटी वर्जन होस्ट कर रहे सलमान ने पहले ही अपने दर्शकों से वादा किया था कि घर में अश्लीलत नहीं होगी, सलमान खान ने कहा था कि ओटीटी पर भले ही सेंसर की कैंची नहीं चलती, लेकिन वह शो में शालीनता बनाकर रखेंगे. अब देखना होगा कि सलमान खान एक पूरे वाकया पर क्या स्टैंड लेते हैं.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद ने लिपलॉक के बाद आकांक्षा पुरी को बताया Bad Kisser, हसीना में बैठा सलमान का डर
Last Updated : Jun 30, 2023, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details